जोधपुर

खाड़ी देशों से भारत-पाक की ओर से टिड्डी का माइग्रेशन शुरू, सिंधु घाटी में डाला डेरा

इस साल 19 दिन पहले हमला, अब कोरोना के साथ निपटना होगा टिड्डी से भी, जून में बड़े दल आने की संभावना, एक सप्ताह में 8 हजार हेक्टेयर में पेस्टीसाइड स्प्रे, 60-70 कर्मचारी भेजेगी केंद्र सरकार, नागौर तक पहुंची टिड्डी, पंजाब का फाजिल्का भी चपेट में
 

जोधपुरMay 10, 2020 / 11:19 am

Harshwardhan bhati

खाड़ी देशों से भारत-पाक की ओर से टिड्डी का माइग्रेशन शुरू, सिंधु घाटी में डाला डेरा

गजेन्द्र सिंह दहिया/जोधपुर. वर्ष 2020 का टिड्डी हमला शुरू हो चुका है। इस बार टिड्डी पिछले साल की तुलना में 19 दिन पहले 2 मई को आ गई। पाकिस्तान से आ रही यह अवयस्क जोशीली टिड्डी ऊंचाई पर अंधड़ के साथ नागौर तक पहुंच गई है। पंजाब के फाजिल्का के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में एक सप्ताह में ही 8324 हेक्टेयर में टिड्डी पर पेस्टीसाइड स्प्रे करना पड़ा। अब टिड्डी लगातार आएगी। स्थिति को भांपते हुए केंद्र सरकार ने 60 से 70 अतिरिक्त कर्मचारी भेजने का निर्णय किया है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की ओर से 8 मई को जारी अपने 500 वें बुलेटिन में अब भारत-पाकिस्तान को भी टिड्डी हमले से खतरे में जोड़ दिया है। एफएओ ने खाड़ी देशों व अफ्रीका में स्प्रिंग ब्रीडिंग के जरिए पैदा हुई टिड्डी के पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान पहुंचने पर ही मोहर लगा दी है यानी अगली स्टेज समर ब्रीडिंग भारत-पाक बॉर्डर पर जून-जुलाई में होगी। पाकिस्तान में सिंधु नदी की घाटी और पंजाब प्रांत में टिड्डी का डेरा है जो दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के साथ उड़कर भारत आ रही है।
जोशीली है टिड्डी, पेड़-पौधे साफ कर देगी
वर्तमान में आ रही टिड्डी अवयस्क गुलाबी पंख वाली है जो केवल खाने पर ध्यान देती है। टिड्डी की यही स्टेज एक दिन में 150 किलोमीटर तक उडऩे की ताकत रखती है। पाकिस्तान में हरियाली कम होने से टिड्डी ऊंचाई पर जाकर अपने सेंसर की मदद से भारत में पश्चिमी राजस्थान की ओर से देख रही है जहां इंदिरा नहर के कारण हरियाली है। इसी कारण यह अंधड़ पर सवार होकर आ रही है। टिड्डी का एक बड़ा दल एक दिन में 35 हजार व्यक्तियों के बराबर खाना खाता है।
तीन बार अंडे देती है टिड्डी
एक टिड्डी अपने जीवन काल में तीन बार अण्डे देती है। यह एक बार में 80 से 158 अण्डे देती है। दो सप्ताह में अण्डे से जीव बाहर आ जाता है जो हॉपर बनता है। इसके पंख नहीं होते हैं। हॉपर के पंखे आने पर यह गुलाबी पंख वाली अवयस्क टिड्डी बनती है जो केवल खाने पर ही ध्यान देती है। इसके बाद पीले रंग की वयस्क टिड्डी में बदलती है, जिसका उद्देश्य अण्डे देना होता है।
यह रहेगा टिड्डी का रुट
– 2 मई को पाकिस्तान से भारत में प्रवेश
– 22 जून को पूर्वी अफ्रीका से सीधा भुज आएगी टिड्डी
– 19 जुलाई को पूर्वी अफ्रीका से एक और खेप अरब सागर पार करते हुए गुजरात पहुंचेगी
– 16 मई को सऊदी अरब व ओमान से यमन पहुंचेगी टिड्डी
– 29 मई को लाल सागर से पूर्वी अफ्रीका
– 17 जून से 13 जुलाई तक पूर्वी अफ्र ीका से पश्चिमी अफ्रीका की ओर टिड्डी का माइग्रेशन
(यह रुट एफएओ के मुताबिक है।)
पश्चिमी विक्षोभों ने की टिड्डी की मदद
मार्च और अप्रेल महीने में आए 12 पश्चिमी विक्षोभों से ईरान के दक्षिण हिस्से, यमन व ओमान में भी बारिश हुई, जिससे वहां टिड्डी का स्प्रिंग ब्रीडिंग के लिए अनुकूल मौसम मिल गया है। ईरान के दक्षिणी हिस्से से टिड्डी पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान होते हुए भारत के पश्चिमी हिस्से में प्रवेश करती है।
अभी यहां है टिड्डी का जमघट
– पूर्वी अफ्रीका के ईथोपिया, केन्या, सोमालिया, दक्षिणी सूड़ान, यहां भूखमरी की समस्या पैदा हो गई है।
– लाल सागर के दोनों और खाड़ी देशों में

भारत की तरफ हरियाली देखकर आ रही
पाक की ओर से आ रही टिड्डी अवयस्क होने के कारण जोश में है जो ऊंचाई पर उड़कर भारत की ओर हरियाली देखकर आ रही है। अब टिड्डी लगातार आएगी।
– डॉ. केएल गुर्जर, उप निदेशक, टिड्डी चेतावनी संगठन जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / खाड़ी देशों से भारत-पाक की ओर से टिड्डी का माइग्रेशन शुरू, सिंधु घाटी में डाला डेरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.