यह भी पढ़ें
महज 2 इंच के मोबाइल से चला रहे अपराध की दुनिया, सेंट्रल जेल में मच गया हड़कंप, जानिए पूरा मामला
पाक तक हुई मानसून की अच्छी बारिश
दरअसल जुलाई महीने में मानसून की अच्छी बारिश हुई। राजस्थान की सीमा से लगते पाकिस्तान के क्षेत्रों में भी मानसून बरसा, जिसके चलते वहां रेगिस्तान में पहले से मौजूद टिड्डी ने प्रजनन किया और अण्डे दे दिए। इससे होपर और एकल टिड्डी पैदा हो गई। संख्या में कम होने से उस पर जल्द ही नियंत्रण स्थापित कर लिया गया।
यह भी पढ़ें
18 साल के दिव्यांग बेटे को कंधे पर उठा घूम रहे बुजुर्ग, पढ़िए इनकी दर्दभरी कहानी
इथोपिया व इरिट्रिया के कुछ भागों में टिड्डीवर्तमान में अफ्रीकी देश इथोपिया और इरिट्रिया के कुछ भागों में ही टिड्डी है, जहां नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बारिश कम होने से अन्य क्षेत्रों में टिड्डी पनपने का मौका नहीं मिला।
फिलहाल देश में कहीं पर भी टिड्डी नहीं है। कुछ समय पहले राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में जो हॉपर व एकल टिड्डी मिली थी, उस पर पूरा नियंत्रण किया जा चुका है। – डॉ वीरेंद्र कुमार, सहायक निदेशक, टिड्डी चेतावनी संगठन, जोधपुर