scriptट्रेलर पर कंटेनर में शराब तस्करी, 5 सौ कार्टन शराब जब्त | Liquor smuggling in container on trailer, 500 cartons of liquor seized | Patrika News
जोधपुर

ट्रेलर पर कंटेनर में शराब तस्करी, 5 सौ कार्टन शराब जब्त

– चालक गिरफ्तार, पंजाब से लाई जा रही थी अवैध शराब

जोधपुरAug 28, 2023 / 12:25 am

Vikas Choudhary

,

ट्रेलर पर कंटेनर में शराब तस्करी, 5 सौ कार्टन शराब जब्त,ट्रेलर पर कंटेनर में शराब तस्करी, 5 सौ कार्टन शराब जब्त

जोधपुर।
आबकारी निरोधक दल ने फलोदी में भारत माला हाइवे पर हरियाणा नम्बर के एक ट्रेलर पर रखे कंटेनर में छुपाकर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब के पांच सौ कार्टन जब्त किए। चालक को गिरफ्तार किया गया है।
सहायक आबकारी अधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ शराब तस्करों के सक्रिय होने व पंजाब-हरियाणा से अवैध शराब आने की आशंका है। इसी के चलते हरियाणा नम्बर के ट्रेलर पर रखे कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली। आबकारी निरोधक दल फलोदी के पीओ कुनाराम के नेतृत्व में तलाश शुरू की गई। संदेह के आधार पर ट्रेलर को रोका गया तो चालक घबरा गया। तलाशी लेने पर ट्रेलर पर रखे कंटेनर में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के पांच सौ कार्टन मिले। आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर शराब के कार्टन जब्त किए गए। इन कार्टन में 48 सौ बोतलें और 48 सौ पव्वे भरे हुए थे। हरियाणा में भिवानी जिले के गरवा गांव निवासी चालक शेरसिंह को गिरफ्तार किया गया।
जांच में सामने आया कि जब्त शराब फॉर सेल इन पंजाब की है। पंजाब में इनकी बिक्री होनी थी, लेकिन तस्कर अवैध शराब को फलोदी होकर सीमावर्ती क्षेत्र में ले जा रहे थे।

Hindi News / Jodhpur / ट्रेलर पर कंटेनर में शराब तस्करी, 5 सौ कार्टन शराब जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो