जोधपुर

Liqour : शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार, ऐसे मिली सूचना…

– अवैध शराब के 206 कार्टन और बीयर के 380 कार्टन जब्त, चालक गिरफ्तार

जोधपुरSep 06, 2022 / 07:48 pm

Vikas Choudhary

Liqour : शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार, ऐसे मिली सूचना…,Liqour : शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार, ऐसे मिली सूचना…

जोधपुर।
सिरोही थाना पुलिस की सूचना पर बोरानाडा थाना पुलिस (Police statin Boranada) और जिला विशेष टीम पश्चिम (डीएसटी) (DST) ने बाड़मेर हाइवे (Barmer Highway) पर पेप्सी तिराहे पर शराब से भरी ट्रक जब्त (Truck full of illegal liqour seized) कर चालक को गिरफ्तार (586 cartoon of liqour seized) किया। उसमें भरी अवैध शराब के 206 और बीयर के 380 कार्टन जब्त किए गए। कार में ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे दो युवकों के सिरोही जिले (Sirohi) के पालड़ी एम थाने में पकड़े जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि शराब से भरे एक ट्रक के जोधपुर होकर सिरोही से गुजरात जाने की सूचना मिली। सिरोही की डीएसटी प्रभारी एसआइ करणीदान ने कमिश्नरेट के पश्चिमी जिले की डीएसटी प्रभारी एसआइ मनोज कुमार को ट्रक के संबंध में अवगत कराया। इस आधार पर बोरानाडा थाने के उप निरीक्षक धर्माराम ने सोमवार मध्यरात्रि बाड़मेर हाइवे िस्थत पेप्सी तिराहे के पास नाकाबंदी की। इस दौरान वहां आए जयपुर नम्बर के एक ट्रक को रोका गया। उसका तिरपाल हटाकर जांच की गई तो शराब से भरे कार्टन नजर आए।
ट्रक थाने लाया गया, जहां ट्रक में से अवैध अंग्रेजी शराब के 206 कार्टन और बीयर के 380 कार्टन जब्त किए गए। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रक व शराब जब्त की गई। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत निवासी चालक लवजीतसिंह पुत्र गरमेशसिंह जाटव को गिरफ्तार किया गया।
सिरोही में दी शराब से भरी ट्रक की सुपुर्दगी
एसआइ धर्माराम का कहना है कि टोंक निवासी शंकरलाल रैगर व पीलीभीत निवासी कुलदीप यादव ने सिरोही के पास चालक लवजीत सिंह को शराब से भरा मिनी ट्रक सौंपा था। जो गुजरात ले जाया जाना था।

Hindi News / Jodhpur / Liqour : शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार, ऐसे मिली सूचना…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.