गनीमत रही कि पम्प कर्मचारियों ने फॉम और आस-पास के ग्रामीणों की मदद से टैंकर से पानी का छिड़काव कर समय रहते आग पर काबू पा लिया, अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था। थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि मोगड़ा के पास इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) का पेट्रोल पम्प है, जहां सीएनजी की सुविधा भी है। दोपहर एक चालक चार पहिया वाली लोडिंग टैक्सी में सीएनजी भरने लाया। पम्प कर्मचारी ने नोजल लगाया और वाहन में सीएनजी भरी।
पंप पर मचा हड़कंप
नोजल बाहर निकालते ही गैस रिवर्स आई। इससे गैस लीकेज हो गई। पास ही चिंगारी से आग लग गई। लोडिंग वाहन में भी आग लग गई। देखते ही देखते पूरी लोडिंग टैक्सी में आग पकड़ ली। लपटें आसमान में उठने लग गईं। पम्प कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।पानी के टैंकर मंगवाए
पेट्रोल पम्प और सीएनजी गैस प्लांट के चपेट में आने की आशंका होने लगी। तभी कर्मचारियों ने पम्प पर रखे आग बुझाने वाले सिलेण्डरों से फॉम का छिड़काव शुरू किया। आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से पानी के टैंकर मंगवाए। पम्प कर्मचारियों और ग्रामीणों ने मिलकर समय रहते आग पर काबू पा लिया। यह वीडियो भी देखें
पम्प व सीएनजी प्लांट सुरक्षित
हादसा पम्प पर हुआ था। कुछ ही दूरी पर सीएनजी प्लांट था, जिसमें गैस भरी हुई थी। वहीं, पेट्रोल व डीजल के नोजल भी कुछ ही दूरी पर थे। यदि यह सभी चपेट में आ जाते तो भीषण हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि लोडिंग वाहन ही जला और सीएनजी प्लांट व पेट्रोल-डीजल के पंप सुरक्षित रहे। गौरतलब है कि बीते माह जयपुर में अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास एलपीजी से भरे टैंकर के यू-टर्न लेते समय भिड़ंत के बाद हुए गैस रिसाव और आग लगने से हुए दर्दनाक हादसे ने राजधानी जयपुर को हिलाकर रख दिया। इस हादसे में कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।