15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Lawrence Bishnoi : लॉरेंस के गुर्गों को यहां मिल रहे हैं हथियार व पनाह…

- श्रीगंगानगर में फिरौती मामले के बाद पुलिस से बचने के लिए छुपा था जोधपुर में- तीन विदेशी पिस्तौलें सहित छह हथियार जब्त

Google source verification

जोधपुर।
पंजाब के कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) भले ही जेल में है, लेकिन उसके गुर्गे अवैध वसूलियों में लिप्त हैं। जिले की लोहावट थाना पुलिस (Police station Lohawat) ने मूलराज गांव की एक ढाणी में अवैध हथियारों (Illegal Arms weapons) की सूचना पर दबिश दी तो लॉरेंस का खास गुर्गा नवीन उर्फ आरजू भी पकड़ में आ गया। जो श्रीगंगानगर में फिरौती मामले में फरार हो गया था। जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस को अंदेशा है कि लॉरेंस के गुर्गे जोधपुर के बदमाशों से हाथ मिलाकर एक-दूसरे की मदद ले रहे हैं। (Lawrence’s henchman arrested with arms weapons)
पनाह के साथ हथियार खरीदने की फिराक में था
अवैध हथियार की खेप छुपे होने की सूचना पर लोहावट थाना पुलिस ने मूलराज गांव की एक ढाणी में छापा मारकर चार पिस्तौल व दस मैग्जीन जब्त की थी। मौके से फरार मूलराज गांव में एक ढाणी निवासी कैलाश पुत्र जगदीशराम बिश्नोई और पंजाब में फाजिल्का जिले के राजावली निवासी नवीन उर्फ आरजू पुत्र दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया था। जबकि कैलाश का भाई सुरेश फरार हो गया था। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नवीन उर्फ आरजू श्रीगंगानगर में वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए ढाणी में पनाह लेने आया था। उसे कैलाश व भाई सुरेश से अवैध हथियार भी खरीदने थे।
मेड इन इटली की दो व इंग्लैण्ड की एक पिस्तौल जब्त
पुलिस ने कैलाश व नवीन को गिरफ्तार कर कट्टे से चार पिस्तौल व दस मैग्जीन जब्त की थी। कैलाश की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार को दो और अवैध पिस्तौलें जब्त की। इनमें से दो पिस्तौलें मेड इन इटली और एक पिस्तौल मेड इन इंग्लैण्ड मार्का वाली है।
लॉरेंस के मुख्य गुर्गाें में शामिल है आरजू
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल का कहना है कि लॉरेंस के गुर्गे नवीन उर्फ आरजू को गिरफ्तार किया गया है। श्रींगानगर में फिरौती मामले के बाद वह फरार होकर मूलराज गांव आ गया था। वह हथियार खरीदने के साथ-साथ पुलिस से बचने के लिए यहां आया था। उससे पूछताछ की जा रही है। तीन विदेशी हथियार सहित छह पिस्तौलें जब्त की गईं हैं।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़