—
जोधपुर में 2 हजार कंटेनर्स की कमी प्रदेश में जहां प्रतिमाह 5 वहीं जोधपुर में प्रतिमाह 2 हजार कंटेनर्स की कमी बताई जा रही है। निर्यातकों का तैयार माल फैक्ट्रियों में पड़ा है, माल समय पर निर्यात नहीं हो पाता और निर्यातकों को ऑर्डर कैन्सिल होने व पेनल्टी का खतरा सता रहा है।
—
जोधपुर में 2 हजार कंटेनर्स की कमी प्रदेश में जहां प्रतिमाह 5 वहीं जोधपुर में प्रतिमाह 2 हजार कंटेनर्स की कमी बताई जा रही है। निर्यातकों का तैयार माल फैक्ट्रियों में पड़ा है, माल समय पर निर्यात नहीं हो पाता और निर्यातकों को ऑर्डर कैन्सिल होने व पेनल्टी का खतरा सता रहा है।
—
वर्तमान में शिपिंग लाइनें मनमाने ढंग से मूल्य निर्धारण और शर्तें थोप रही है। सरकार से माल के शिपमेंट से संबंधित मूल्य निर्धारण, नियम-शर्तों और अन्य प्रावधानों को नियंत्रित और निगरानी करने के लिए नियामक प्राधिकरण की स्थापना पर विचार करने का आग्रह किया।
राकेशकुमार, महानिदेशक
राकेशकुमार, महानिदेशक
इपीसीएच
—–
—–