उन्होंने कहा कि बाल विवाह रूपी बीमारी खत्म करने के स्थाई समाधान की ओर विचार करना होगा। बाल विवाह रोकथाम के लिए विश्व भर में प्रयास हो रहे हैं जिनके कुछ सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं, लेकिन बाल विवाह की कुप्रथा का खात्मा करने के लिए बाल विवाह निरस्त करना ही प्रभावी और कारगर उपाय है। कई सालों पूर्व की बाल विवाह करवाने की गलती को बाल विवाह निरस्त करवा कर सुधारा जा सकता है और मासूमों का खोया हुआ बचपन लौटाया जा सकता है। डॉ. कृति भारती ने कहा कि जब क्षेत्र में एक भी बाल विवाह पीडि़त नहीं रहे, पहले के सब बाल विवाह निरस्त करवा दिए जाएं और संभावित बाल विवाह की रोकथाम की जाए तभी क्षेत्र बाल विवाह मुक्त होगा। उन्होंने वैश्विक स्तर पर बाल विवाह निरस्त करने के लिए आसान प्रक्रिया अपनाने की आवश्यकता जताई।
ये रहे मौजूद कॉन्फ्रेंस के विचार मंथन पैनल में जॉन्टा इंटरनेशनल व इंटरनेशनल फाउंडेशन की वाइस प्रेसीडेंट जर्मनी की उते स्कोल्ज,नेपाल की सोनी जोशी, बांग्लादेश की मुनीरा नईम, श्रीलंका की हसाना इसादीन व कोलंबो की सरन्या सेकाराम सहित अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। पैनल ने देश मे बाल विवाह की स्थिति बताने के साथ ही समाधान के उपाय सुझाए।
कृति भारती : एक नजर
डॉ.कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी पहल की थी। डॉ.कृति ने अब तक 40 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और हजारों बाल विवाह रुकवाए हैं, जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स, वल्र्ड रिकॉड्र्स इंडिया, इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स व अन्य कई रिकॉड्र्स में शामिल किया गया। डॉ.कृति की मुहिम को सीबीएसई कोर्स में भी शामिल किया गया। डॉ.कृति भारती को अंतरराष्ट्रीय संगठन गल्र्स नॉट ब्राइट की ओर से चेंजमेकर सम्मान, लंदन में अंतरराष्ट्रीय सम्मान, बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल होने के अलावा ग्लोबल अवॉर्ड, मारवाड़ रत्न और मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
डॉ.कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी पहल की थी। डॉ.कृति ने अब तक 40 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और हजारों बाल विवाह रुकवाए हैं, जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स, वल्र्ड रिकॉड्र्स इंडिया, इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स व अन्य कई रिकॉड्र्स में शामिल किया गया। डॉ.कृति की मुहिम को सीबीएसई कोर्स में भी शामिल किया गया। डॉ.कृति भारती को अंतरराष्ट्रीय संगठन गल्र्स नॉट ब्राइट की ओर से चेंजमेकर सम्मान, लंदन में अंतरराष्ट्रीय सम्मान, बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल होने के अलावा ग्लोबल अवॉर्ड, मारवाड़ रत्न और मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।