Gaon Band Movement : किसान महापंचायत की ओर से 29 जनवरी को राजस्थान में गांव बंद आंदोलन किया जाएगा। महापंचायत की ओर से गुरुवार को पावटा किसान भवन में पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। जिसमें महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि प्रदेशभर में किसान ग्राम सभा आयोजित करके राजस्थान के 45,537 गांवों को इस आंदोलन में समिलित होने का आह्वान कर रहे हैं।
रामपाल जाट ने बताया कि इस आंदोलन का उद्देश्य ग्रामीण व्यक्ति गांव में रहकर अपना उत्पाद गांव में रख सकें, ताकि किसी व्यक्ति व व्यापारी को उत्पाद की जरूरत होने पर उसे गांव में आकर खरीदना पड़े। वहीं किसान अपने उत्पाद का दाम स्वयं निर्धारित कर सकेंगे। रामपाल जाट ने ने बताया कि गांव बंद किसानों की स्वेच्छा पर आधारित होगा। इसकी सफलता के लिए प्रदेश भर में जनजागरण किया जाएगा।
किसानों को बताया जाएगा गांव बंद का अभिप्राय
महापंचायत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी व जोधपुर संभाग अध्यक्ष नाथूराम ने बताया कि आंदोलन के पहले चरण में जोधपुर सहित चितौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, ब्यावर, दूदू, अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ व जयपुर में महापंचायत की ओर से गांव बंद का अभिप्राय किसानों को बताया जाएगा।