यह काम भी होंगे धार्मिक पर्यटन के साथ ही इस स्थल को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन में शामिल किया गया है। गणेश मंदिर की नीचे तालाब को आकर्षक परिदृश्य दिया जा रहा है। इसमें हेरिटेज लाइटिंग और छोटा रंगमंच भी बनाया गया है। इससे ही कई लोग सुबह और शाम की सैर के लिए भी यहां आ सके।
हेल्थ सेंटर भी होगा मंदिर के समीप पहाड़ी पर ही हेल्थ सेंटर का काम भी करना प्रस्तावित है। इसके लिए एक टैंडर पहले ही लग चुका हैं। इसमें पहाड़ी के पास ही कुंड की मरम्मत के साथ ही मेडिटेशन सेंटर बनाने और सन राइज पॉइंट भी विकसित किया जा रहा है।
खाऊ गली की तर्ज पर खाऊ चौक पुराने शहरों में पहले विशेष व्यंजनों की खाऊ गली हुआ करती थी। वह गली उस शहर की पहचान थी। अब उसी तर्ज पर इस चौक का नाम खाऊ चौक रखा जा रहा है।
इनका कहना… गणेश मंदिर परिसर के नीचे सैल्फी चौक में खाऊ चौक विकसित करेंगे। यहां सभी प्रसिद्ध व्यंजनों का आनन्द शहरवासी ले सकेंगे। इसके लिए जल्द टैंडर लगाए जाएंगे।
– डॉ. महेन्द्र राठौड़, अध्यक्ष, जेडीए
– डॉ. महेन्द्र राठौड़, अध्यक्ष, जेडीए