
नूतन वर्ष पर जोधपुर में छाएगा हर्ष, नववर्ष शोभायात्रा 1 अप्रेल को
जोधपुर. नववर्ष चैत्र शुक्ला प्रतिपदा विक्रम संवत् 2079 के आगमन पर नववर्ष महोत्सव समिति जोधपुर के तत्वावधान में विभिन्न धार्मिक, सांस्कृति व सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नववर्ष महोत्सव समिति अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई व समिति के समन्वयक निर्मल गहलोत ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा समाज एवं राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है। यह दिवस राष्ट्रीय, सामाजिक, धार्मिक एवं वैज्ञानिक प्रसंगों को अपने में समाहित किए हुए है। नव संवत्सर 2079 के आगमन के उपलक्ष्य में आदर्श विद्यामन्दिर, केशव परिसर, कमला नेहरू नगर में 31 मार्च को शाम 6 बजे से स्नेह मिलन, स्नेह भोज व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
नववर्ष शोभायात्रा 1 अप्रेल को
समिति के महासचिव नथमल पालीवाल ने बताया कि 1 अप्रेल को भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर शाम 4 बजे से घन्टाघर से नववर्ष शुभकामना शोभा यात्रा रवाना होकर नई सड़क, रेलवे स्टेशन, जालोरीगेट, गोलबिल्डिंग, सरदारपुरा बी व सी रोड़ होते हुए जलजोग चौराहा पहुंचेंगी। यात्रा में चैत्र शुक्ला प्रतिपदा को अवतरित महापुरूषों की प्रेरणाप्रद झांकियों के साथ अन्य विभिन्न प्रकार सामाजिक जागरूकता एवं राष्ट्र एकता से संबंधित संदेश प्रसारित होगा। जलजोग चौराहा पर अखण्ड भारत माता के चित्र पर शहर के प्रमुख संतो की ओर से दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।
मंगला आरती से होगा स्वागत
भारतीय नववर्ष 2 अप्रेल को मंदिरों में मंगला आरती से नूतन वर्ष का स्वागत किया जाएगा। अशोक उद्यान में सुबह 6.30 से 8 बजे तक शहरवासी योग के माध्यम से नववर्ष की शुरूआत करेंगे। नगर के प्रमुख चौराहों को विशेष रूप से सजाया जाएगा। नववर्ष के दिन चौराहों पर सुबह विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता प्रमुख मार्गो से गुजरने वाले नगरवासियों को तिलक लगाकर अभिनन्दन करेगें व नववर्ष की मंगल व शुभ कामनाएं प्रेषित करेंगे।
नूतन वर्ष पर होने वाले प्रमुख कार्यक्रम31 मार्च-स्नेह मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदर्श विद्यामन्दिर में
1 अप्रेल - शुभकामना शोभायात्रा घण्टाघर से जलजोग चौराहा तक2 अप्रेल- मंदिरों में मंगला आरती, अशोक उद्यान में सुबह 6.30 से 8.00 बजे तक योग व सेवा बस्तियों में फल, मिष्ठान वितरण, गुरुद्वारों में अरदास
3 अप्रेल -रक्तदान शिविर रामसागर चौराहा, लालसागर व रातानाडा में3 अप्रेल से 9 अप्रेल तक पिछड़ी बस्तियों में चिकित्सा शिविर
3 अप्रेल से 9 अप्रेल तक रक्तदान शिविर लाल बूंद जिन्दगी संस्थान
विद्या भारती जोधपुर प्रान्त का पंचांग का विमोचन
10 जिलों के एक लाख विद्यार्थियों के घरों तक पहुंचाया जाएगा पंचांग
जोधपुर. विद्या भारती शिक्षा संस्थान, जोधपुर की ओर से नूतन वर्ष 2079 पंचांग का विमोचन मंगलवार को विनोद टावर में उत्कर्ष क्लासेज के सभागार में हुआ। विद्या भारती जोधपुर प्रान्त के सचिव महेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि सृष्टि के प्रारम्भ से ही प्रकृति के साथ सामंजस्य, किसानों की खुशहाली का प्रतीक नया वर्ष हमारा गौरव है। पाली, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों के 288 विद्यामंदिरों के एक लाख विद्यार्थियों के घरों तक पंचांग पहुँचाया जाएगा।
विद्या भारती के प्रान्त निरीक्षक गंगाविष्णु बिश्नोई ने बताया कि पंचांग के मुख पृष्ठ पर गुरु तेग बहादुर का 400 वाँ प्रकाश पर्व है एवं सिखों के नवें गुरु थेविद्या भारती प्रान्त के अनिल राखेचा ने बताया कि नववर्ष 2079 पंचांग विमोचन में प्रान्त कार्यकारिणी के सदस्य प्रबंध समिति आदर्श विद्यामंदिर के अधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
30 Mar 2022 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
