सूर्यनगरी में अलसुबह तूफान आया। इस दौरान बही तेज हवा से घर के बाहर रखा व हल्का बंधा सामान उड़ गया। सड़कों पर कचरा फैल गया। हवा की स्पीड अधिक होने से घर के दरवाजे और खिड़कियां आवाज करने लग गई। इससे कई लोगों की नींद खुल गई। तेज हवा के साथ बरसात भी हुई। इससे न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा। ठंडी हवा चलने से पंखे व कूलर से सर्दी का अहसास होने लगा। दिनभर कूलर बंद रहे। दोपहर में पारा 28.6 डिग्री से ऊपर नहीं गया। यह सामान्य से 12.5 डिग्री कम था। रात और दिन के तापमान में करीब आठ डिग्री का ही अंतर रहने और तापमान तीस डिग्री से नीचे होने की वजह से गर्मी छूमंतर हो गई। शाम भी सुहानी रही।
मौसम पूर्वानुमान पर अलर्ट रहने के निर्देश संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने संभाग के सभी जिला कलक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। कलक्टरों को मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखते हुए सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, चिकित्सा विभाग, नगरीय विकास, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, डिस्कॉम एवं पुलिस को अलर्ट रखने को कहा गया है। मीणा ने बताया कि मौसम से जनहानि नहीं हो, इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया है। इसमें राहत बचाव के लिए भी संबंधित एजेंसी से भी संपर्क बनाए रखने के लिए कहा गया है।