जोधपुर

Weather Alert: सावधानः अभी इतने दिन तक और होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी ऐसी चेतावनी

नोतपा के नौ दिन शुक्रवार को पूरे हो रहे हैं। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ती है लेकिन इस साल तीन पश्चिमी विक्षोभों के कारण बादल-बरसात और आंधी का मौसम बना रहा

जोधपुरJun 02, 2023 / 10:01 am

Rakesh Mishra

जोधपुर। दिनभर उमस भरी तपिश के बाद गुरुवार रात को मेघ बरसे। बादलों की मेघगर्जन और बिजली की चकाचौंध के साथ करीब 20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। बरसात से सड़कों पर पानी बह निकला। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी तेज बारिश हुई। बरसात के बाद उमस से काफी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिन बादल-बरसात और आंधी का मौसम बना रहेगा।
यह भी पढ़ें

fire in jodhpur cafe: कैफे में लगी भीषण आग, एक क्लिक में देखें सभी तस्वीरें


वहीं नोतपा के नौ दिन शुक्रवार को पूरे हो रहे हैं। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ती है लेकिन इस साल तीन पश्चिमी विक्षोभों के कारण बादल-बरसात और आंधी का मौसम बना रहा, इससे तापमान 35 डिग्री तक भी नहीं पहुंच गया। मौसम में ठंडक घुली रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक आंधी-बारिश का दौर रहेगा। 25 मई को नोतपा शुरू हुआ था। जो दो जून तक था।
यह भी पढ़ें

No Tobacco Day: बस 5 रुपए की एक पुड़िया ले रही है युवाओं की जान, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश

सूर्यनगरी में गुरुवार सुबह करीब पांच बजे हवा की रफ्तार 33 किलोमीटर प्रति घंटा मापी गई। रात को बिजली के साथ करीब 20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी तेज बारिश हुई। शुक्रवार को जोधपुर, पाली, नागौर जिलों के कुछ क्षेत्रों मे मेघगर्जन के साथ हवा की गति 40-60 किमी प्रति घंटा रह सकती है। आपदा प्रबन्धन, विभाग ने सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

Hindi News / Jodhpur / Weather Alert: सावधानः अभी इतने दिन तक और होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी ऐसी चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.