
जोधपुर. दंगल गर्ल व अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट रविवार को भारत केसरी रह चुके विवेक सुहाग के साथ सात फेरे लेकर जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने वाली है।

हरियाणा के पैतृक गांव बलाली में बुधवार से शुरू हुई विवाह की रस्मों के बीच शनिवार को जोधपुर निवासी तातेड़ सिस्टर ममता और अनुसूया ने दंगल गर्ल बबीता फोगाट के हाथों में मेहंदी रचाई।

तातेड सिस्टर्स को खासतौर से बबीता फोगाट ने अपने विवाह समारोह के लिए आमंत्रित किया था।

दुल्हन बबीता फोगाट सहित पूरे परिवार की महिला सदस्यों के हाथों में भी मेहंदी रचा कर दिल जीत लिया।

रविवार को विवाह समारोह के बाद 2 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन समारोह होगा।

जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता भी शिरकत करेंगे।

उल्लेखनीय है तातेड़ सिस्टर्स ने ठीक 1 साल पहले 30 नवंबर 2018 को जोधपुर के उम्मेद भवन में आयोजित बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस और अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा के हाथों में मेहंदी रचाई थी। प्रियंका चोपड़ा ने अपने वेडिंग सेरेमनी की सबसे पहली फोटो तातेड़ सिस्टर्स की ओर से हाथों में मेहंदी रचाने की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।