scriptTrain News: जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आज आंशिक रद्द, इस ट्रेन को किया गया री-शेड्यूल | Jodhpur-Sabarmati train partially cancelled today | Patrika News
जोधपुर

Train News: जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आज आंशिक रद्द, इस ट्रेन को किया गया री-शेड्यूल

गाड़ी संख्या 14822 साबरमती जोधपुर एक्सप्रेस 7 दिसम्बर को साबरमती की जगह आबूरोड से जोधपुर स्टेशन के बीच संचालित होगी।

जोधपुरDec 06, 2024 / 07:59 am

Rakesh Mishra

Train news latest
Jodhpur-Sabarmati Train: उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल पर तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण शुक्रवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड के बीच सरोत्रा रोड स्टेशन पर काम के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण ट्रेनें आंशिक रद्द, री-शेड्यूल और रेगुलेट रहेंगी।
गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस शुक्रवार को जोधपुर से रवाना होकर आबूरोड तक ही संचालित होगी। यह ट्रेन आबूरोड से साबरमती स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14822 साबरमती जोधपुर एक्सप्रेस 7 दिसम्बर को साबरमती की जगह आबूरोड से जोधपुर स्टेशन के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन साबरमती से आबूरोड स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

ट्रेन रहेगी रीशेड्यूल

गाड़ी संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को साबरमती स्टेशन से अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी।

रेगुलेट रहेगी रणकपुर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 14707 लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस शुक्रवार को जोधपुर-आबूरोड रेलवे स्टेशनों के बीच 1 घंटा 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Hindi News / Jodhpur / Train News: जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आज आंशिक रद्द, इस ट्रेन को किया गया री-शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो