गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस शुक्रवार को जोधपुर से रवाना होकर आबूरोड तक ही संचालित होगी। यह ट्रेन आबूरोड से साबरमती स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14822 साबरमती जोधपुर एक्सप्रेस 7 दिसम्बर को साबरमती की जगह आबूरोड से जोधपुर स्टेशन के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन साबरमती से आबूरोड स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।