जोधपुर

जोधपुर ग्रामीण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 तस्करों को गिरफ्तार कर जब्त किया मादक पदार्थ

प्रभारी जिला विशेष टीम लाखाराम और थानाधिकारी खेड़ापा नेमाराम सूचना मिलने मादक पदार्थ तस्करों की धड़पकड़ कर कार्यवाही को अंजाम दिया

जोधपुरJun 02, 2023 / 12:38 pm

Rakesh Mishra

जोधपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने और अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। शुक्रवार को जिला स्पेशल टीम और थाना खेड़ापा पुलिस ने चौकी बावड़ी कस्बे से 62.5 किलो डोडापोस्त और 1.5 किलो अफीम बरामद को दो आरोपियों को पकड़ा है।
यह भी पढ़ें

सावधानः अगर आप भी करते हैं सरकारी नौकरी, तो लगने वाला है बड़ा झटका, जानिए कैसे


पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत जिले के अधिकारीगण को कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए थे। आज प्रभारी जिला विशेष टीम लाखाराम और थानाधिकारी खेड़ापा नेमाराम सूचना मिलने मादक पदार्थ तस्करों की धड़पकड़ कर कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने मुकेश सांखला पुत्र प्रभुराम सांखला माली निवासी कस्बा बावड़ी थाना खेड़ापा जोधपुर और फुलाराम पुत्र मगनाराम माली निवासी कस्बा बावड़ी थाना खेड़ापा जोधपुर को पकड़ 62.5 किलोग्राम डोडापोस्त और 1.5 किलोग्राम बना हुआ अफीम बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

5 साल में आम जनता को इतना बड़ा झटका दे चुकी है सरकार, मामला जान उड़ जाएंगे होश


पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि तस्करों को गिरफ्तार करने में जिला स्पेशल टीम के प्रभारी उप निरीक्षक लाखाराम, अमानाराम, देवाराम विश्नोई, श्रवणकुमार, चिमनाराम, झूमरराम, भवानी चौधरी, मदनमीणा, वीरेन्द्र खदाव और थानाधिकारी पुलिस थाना खेड़ापा नेमाराम, प्रमीत चौहान, जालाराम, जगदीश सउनि, भगाराम, नेमाराम, रामकिशोर, राजेश, भंवरी, सीताराम की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरुस्कृत किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर ग्रामीण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 तस्करों को गिरफ्तार कर जब्त किया मादक पदार्थ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.