जोधपुर

ताज से एक कदम फिसला जोधपुर रेलवे स्टेशन

– स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के 720 स्टेशनो में दूसरा नम्बर मिला- गत वर्ष नम्बर वन मिला था

जोधपुरOct 02, 2019 / 10:36 pm

Amit Dave

ताज से एक कदम फिसला जोधपुर रेलवे स्टेशन

जोधपुर।
देशभर के रेलवे स्टेशनों में स्वच्छता का सिरमौर बना जोधपुर रेलवे स्टेशन अपना ताज बरकरार नहीं रख पाया और एक पायदान फिसल गया। भारतीय रेल के स्वच्छता रैंक में जोधपुर ने 1000 में से 927.19 अंक हासिल कर देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है । स्वच्छता सर्वे में ओवरऑल रेंकिंग में उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने अपना ताज बरकरार रखते हुए बाजी मारी और पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। वैसे देश के पहले तीन स्टेशन उत्तर पश्चिम रेलवे जोन से ही है। पहला स्थान जयपुर, दूसरा जोधपुर व तीसरा दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन ने प्राप्त किया है। भारतीय रेलवे की ओर से स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत विभिन्न स्टेशनों पर इस वर्ष भी सफ ाई व्यवस्था को लेकर थर्ड पार्टी सर्वें करवाया गया। क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया (क्यूसीआइ) की ओर से देश के 720 स्टेशनों का सर्वे कराया गया था। सर्वें में सभी जोन को भी सम्मलित किया गया। जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे ने स्वच्छता सर्वें में सम्मिलित मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम रेंकिंग हासिल की। उत्तर पश्चिम रेलवे को 848.76 अंक मिले।
—————————
तीन प्रकार की जांच
क्यूसीआइ टीम की ओर से सर्वे के दौरान तीन प्रकार की जांच की जाती है। जिसमें कार्य मूल्यांकन (प्रोसेस ऑडिट), प्रत्यक्ष अवलोकन (डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन) व यात्रियों की प्रतिक्रिया (सिटीजन्स फीडबैक) शामिल है। इस बार क्यूसीआइ की टीम 9 सितम्बर को सर्वे करने जोधपुर आई थी।

इसलिए हम दूसरे नम्बर पर फिसल गए
-4.56 अंक कम आए
क्यूसीआइ की ओर से किए गए सर्वे के बाद जोधपुर को 4.56 अंक कम मिले। जोधपुर को 927.19 अंक दिए गए जबकि पहले स्थान पर रहे जयपुर को 931.75 अंक मिले।

प्रोसेस ऑडिट में 4 अंक पिछडे़
इसमें रेलवे स्टेशन प्रबंधन सॉलिड वेस्ट मैेनेजमेंट, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि स्थापित नहीं कर पाया। जयपुर में यह सभी व्यवस्था होने के कारण प्रोसेस ऑडिट में जोधपुर से 4 अंक आगे रहा। जयपुर को 294 व जोधपुर को 290 अंक मिले। प्रोसेस ऑडिट में सफाइ व्यवस्था, रेलवे के पास उपलब्ध संसाधन, सुविधाओं की स्थिति, वेस्ट डिस्पोजल की व्यवस्था आदि की जांच होती है।

– डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन में कम मिले 0.64 अंक
रेलवे सूत्र डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन में कम अंकों की वजह लोक देवता रामदेवरा मेले के जातरुओं को भी बता रहे है। रेलवे सूत्रों को कहना है कि रेलवे स्टेशन पर लगातार सफाई कार्य किया जा रहा था। सर्वे के समय मेले के जातरुओं की भीड़, उनके द्वारा फैलाइ गंदगी के कारण सफाइ व्यवस्था गड़बड़ा गई और सर्वे में 0.64 अंक कम मिले। इसमें सर्वे टीम स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, टॉयलेट्स, पार्र्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया आदि जगहों पर जाकर प्रत्यक्ष अवलोकन करती है।

– यात्रियों ने हमारा साथ दिया
सिटीजन्स फीडबैक में सर्वे टीम प्लेटफॉर्म पर, वेटिंग रूम में, ट्रेन में, पार्र्किंग में जाकर यात्रियों से रेलवे स्टेशन पर मिल रही सुविधाओं के बारे में उनकी प्रतिक्रिया लेते है। इसमें यात्रियों ने जोधपुर का साथ दिया और जोधपुर, जयपुर से 0.08 अंक आगे रहा।
—-
सर्वे का गणित
– 33 स्टेशनों का सर्वे उत्तर पश्चिम रेलवे के
– 3 स्टेशन उत्तर पश्चिम रेलवे (एनएसजी कैटेगिरी) के
– 8 स्टेशन जोधपुर रेल मण्डल के
मण्डल की स्थिति
– 2रा स्थान जोधपुर रेलवे स्टेशन
– 14 वां स्थान भगत की कोठी
– 32वां स्थान पाली
– 41वां स्थान बाड़मेर
– 50वां स्थान जैसलमेर
– 95वां स्थान मेड़ता रोड
– 112वां स्थान नोखा

मण्डल के इन स्टेशनों का सर्वे
जोधपुर मण्डल के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली व नागौर शामिल थे। भगत की कोठी, नोखा व मेड़ता रोड स्टेशन को सर्वे में पहल बार शामिल किया गया था।

एनएसजी कैटेगिरी में बांटा स्टेशनों को
रिपोर्ट के अनुसार, इस बार सभी स्टेशनों को कमाई और स्टेशन पर आने वाले लोगों की संख्या के आधार पर नॉन सबअर्बन ग्रुप (एनएसजी) में बांटा गया। वर्ष 2016 से शुरू हुए सर्वे में वर्ष 2018 तक 407 स्टेशनों का सर्वे किया गया जबकि इस बार 720 स्टेशनों को शामिल कया गया।
—–
133 वर्ष पुराना है जोधपुर रेलवे स्टेशन
जोधपुर रेलवे स्टेशन की स्थापना वर्ष 1885 में की गई। जोधपुर से लूणी के लिए पहली रेल इस रेलवे स्टेशन से 9 मार्च1885 को रवाना की गई। 5 प्लेटफ ॉर्म वाले इस रेलवे स्टेशन पर रोजाना करीब पौने दो लाख यात्रियों का आवागमन होता है।
——————-
जोधपुर-जयपुर को मिले अंक
स्टेशन— प्रोसेस ऑडिट– डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन– सिटीजन्स फीडबैक–कुल अंक— रेंक
जयपुर– 294.00 —— 305.60———— 332.15——-931.75—01
जोधपुर– 290.00 —— 304.16———— 332.23—— 927.19– 02

मान बढ़ाया है
सर्वे में जोधपुर रेलव स्टेशन प्रथम तीन में दूसरे नम्बर पर आया है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी जोधपुर ने देश में मान बढ़ाया है। इस बार भी हमारी टीम ने अच्छा काम किया है, आगे भी सिरमौर बनने का प्रयास जारी रहेगा।
गोपाल शर्मा, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी
जोधपुर रेल मण्डल

Hindi News / Jodhpur / ताज से एक कदम फिसला जोधपुर रेलवे स्टेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.