– डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन में कम मिले 0.64 अंक
रेलवे सूत्र डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन में कम अंकों की वजह लोक देवता रामदेवरा मेले के जातरुओं को भी बता रहे है। रेलवे सूत्रों को कहना है कि रेलवे स्टेशन पर लगातार सफाई कार्य किया जा रहा था। सर्वे के समय मेले के जातरुओं की भीड़, उनके द्वारा फैलाइ गंदगी के कारण सफाइ व्यवस्था गड़बड़ा गई और सर्वे में 0.64 अंक कम मिले। इसमें सर्वे टीम स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, टॉयलेट्स, पार्र्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया आदि जगहों पर जाकर प्रत्यक्ष अवलोकन करती है।
– यात्रियों ने हमारा साथ दिया
सिटीजन्स फीडबैक में सर्वे टीम प्लेटफॉर्म पर, वेटिंग रूम में, ट्रेन में, पार्र्किंग में जाकर यात्रियों से रेलवे स्टेशन पर मिल रही सुविधाओं के बारे में उनकी प्रतिक्रिया लेते है। इसमें यात्रियों ने जोधपुर का साथ दिया और जोधपुर, जयपुर से 0.08 अंक आगे रहा।
—-
सर्वे का गणित
– 33 स्टेशनों का सर्वे उत्तर पश्चिम रेलवे के
– 3 स्टेशन उत्तर पश्चिम रेलवे (एनएसजी कैटेगिरी) के
– 8 स्टेशन जोधपुर रेल मण्डल के
मण्डल की स्थिति
– 2रा स्थान जोधपुर रेलवे स्टेशन
– 14 वां स्थान भगत की कोठी
– 32वां स्थान पाली
– 41वां स्थान बाड़मेर
– 50वां स्थान जैसलमेर
– 95वां स्थान मेड़ता रोड
– 112वां स्थान नोखा
—
मण्डल के इन स्टेशनों का सर्वे
जोधपुर मण्डल के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली व नागौर शामिल थे। भगत की कोठी, नोखा व मेड़ता रोड स्टेशन को सर्वे में पहल बार शामिल किया गया था।
—
एनएसजी कैटेगिरी में बांटा स्टेशनों को
रिपोर्ट के अनुसार, इस बार सभी स्टेशनों को कमाई और स्टेशन पर आने वाले लोगों की संख्या के आधार पर नॉन सबअर्बन ग्रुप (एनएसजी) में बांटा गया। वर्ष 2016 से शुरू हुए सर्वे में वर्ष 2018 तक 407 स्टेशनों का सर्वे किया गया जबकि इस बार 720 स्टेशनों को शामिल कया गया।
—–
133 वर्ष पुराना है जोधपुर रेलवे स्टेशन
जोधपुर रेलवे स्टेशन की स्थापना वर्ष 1885 में की गई। जोधपुर से लूणी के लिए पहली रेल इस रेलवे स्टेशन से 9 मार्च1885 को रवाना की गई। 5 प्लेटफ ॉर्म वाले इस रेलवे स्टेशन पर रोजाना करीब पौने दो लाख यात्रियों का आवागमन होता है।
——————-
जोधपुर-जयपुर को मिले अंक
स्टेशन— प्रोसेस ऑडिट– डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन– सिटीजन्स फीडबैक–कुल अंक— रेंक
जयपुर– 294.00 —— 305.60———— 332.15——-931.75—01
जोधपुर– 290.00 —— 304.16———— 332.23—— 927.19– 02
—
मान बढ़ाया है
सर्वे में जोधपुर रेलव स्टेशन प्रथम तीन में दूसरे नम्बर पर आया है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी जोधपुर ने देश में मान बढ़ाया है। इस बार भी हमारी टीम ने अच्छा काम किया है, आगे भी सिरमौर बनने का प्रयास जारी रहेगा।
गोपाल शर्मा, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी
जोधपुर रेल मण्डल