जोधपुर

एक्शन मोड में जोधपुर पुलिस, 5 घंटे में ही काट डाले इतने चालान

पुलिस ने बताया कि पांच घंटे के दौरान 185 एमवी एक्ट में 175 चालान बनाए गए। इस दौरान सभी वाहनों को जब्त भी किया गया है।

जोधपुरDec 31, 2024 / 03:14 pm

Rakesh Mishra

Jodhpur News: नए साल से पहले जोधपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पांच घंटे की नाकाबंदी में ड्रिंक एंड ड्राइव के 175 चालान काटे हैं। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में सोमवार शाम 5 से रात 10 बजे सघन नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के खास निर्देश दिए गए थे।
पुलिस ने बताया कि पांच घंटे के दौरान 185 एमवी एक्ट में 175 चालान बनाए गए। इस दौरान सभी वाहनों को जब्त भी किया गया है। इससे पहले पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने सोमवार रात 10 बजे कमिश्नरेट के सभी सहायक पुलिस आयुक्त और थानाधिकारियों को पुलिस चौकी जालोरी गेट, जोधपुर बुलाया और नववर्ष के स्वागत और पूर्व संध्या के संबंध में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस कमिश्नर ने अचानक भेजा संदेश

खासकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 185एमवी एक्ट में अधिक से अधिक कार्रवाइयां करने को कहा। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने रात को अचानक संदेश भेजकर कमिश्नरेट के सभी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और थानाधिकारियों को रात दस बजे पुलिस चौकी जालोरी गेट बुलाया। इस दौरान सभी की बैठक ली।
यह भी पढ़ें

बांसवाड़ा के चर्चित मर्डर कांड का पुलिस ने किया खुलासा, सास की हत्या दामाद ने नहीं की…, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / एक्शन मोड में जोधपुर पुलिस, 5 घंटे में ही काट डाले इतने चालान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.