जोधपुर

Jodhpur News: अब रामदेवरा दर्शन करना हुआ आसान, कल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

India Railway News: गाड़ी संख्या 04809 जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण स्पेशल 20 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रतिदिन जोधपुर से सुबह 9.40 बजे रवाना होकर दोपहर 12.45 बजे रामदेवरा आकर व 12.50 बजे रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे पोकरण पहुंच जाएगी

जोधपुरJul 19, 2024 / 11:20 am

Rakesh Mishra

India Railway News: रेल प्रशासन की ओर से रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि को देखते हुए शनिवार से जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण-जोधपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 20 जुलाई से 5 अगस्त तक कुल 17 ट्रिप के लिए जोधपुर-पोकरण-जोधपुर ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

ये रहेगा टाइम

गाड़ी संख्या 04809 जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण स्पेशल 20 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रतिदिन जोधपुर से सुबह 9.40 बजे रवाना होकर दोपहर 12.45 बजे रामदेवरा आकर व 12.50 बजे रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे पोकरण पहुंच जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04810 पोकरण-जोधपुर स्पेशल 20 जुलाई से 5 अगस्त तक पोकरण से दोपहर ढाई बजे रवाना होकर 2.45 बजे रामदेवरा आकर व 2.50 बजे प्रस्थान कर शाम 6.40 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए आठ जनरल व दो गार्ड एसएलआर सहित दस डिब्बे होंगे।

इन स्टेशनों पर स्टॉपेज

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 04809 जोधपुर से रवाना होकर राइकाबाग, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, ओसियां, मारवाड़ लोहावट, फलोदी, रामदेवरा होते हुए पोकरण पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04810 पोकरण से रवाना होकर रामदेवरा, फलोदी, मारवाड़ लोहावट, ओसियां, मारवाड़ मथानिया, मंडोर, राइकाबाग होते हुए जोधपुर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के प्रमुख शहरों के बीच संचालित ‘वंदे भारत ट्रेन’ के रूट में बड़ा बदलाव, आई ये लेटेस्ट अपडेट

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: अब रामदेवरा दर्शन करना हुआ आसान, कल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.