यह भी पढ़ें
10th Board Result 2023: 10 लाख 66 हजार से ज्यादा बच्चों को आज दोपहर के 1 बजने का होगा इंतजार, जानिए क्यों
जून 2023 में एलपीजी के विभिन्न दाम घरेलू गैस 14.2 किलो 1110.50 5 किलो 407.50 10 किलो कम्पोजिट 791 5 किलो कम्पोजिट 407.50
व्यावसायिक गैस 19 किलो 1808
5 किलो एफटीएल रिफिल 478 5 किलो पीओएस 519.50 2 किलो पीओएस रिफिल 228 47.5 किलो सिलेंडर 4516 19 किलो नैनो कट 2061
जीएसटी अधिक होने के बावजूद वाणिज्यिक गैस सस्ती: घरेलू गैस पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है जबकि वाणिज्यिक गैस पर 18 प्रतिशत जीएसटी दर है। यदि दोनों की जीएसटी दर समान हो जाए तो घरेलू और वाणिज्यिक के दामों में अंतर लगभग समाप्त हो जाएगा। वर्तमान में 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर में एलपीजी 95 रुपए प्रति किलो मिल रही है जबकि 14.2 किलो के सिलेंडर में 78 रुपए प्रति किलो मिल रही है। दोनों में केवल 17 रुपए प्रति किलो का अंतर है। जनवरी 2019 में घरेलू गैस 35 रुपए प्रति किलो और वाणिज्यिक गैस 64 रुपए प्रति किलो मिल रही थी यानी दोनों में 29 रुपए प्रति किलो का अंतर था।
यह भी पढ़ें
Weather Alert: सावधानः अभी इतने दिन तक और होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी ऐसी चेतावनी
जीएसटी अधिक होने के बावजूद वाणिज्यिक गैस सस्ती: घरेलू गैस पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है जबकि वाणिज्यिक गैस पर 18 प्रतिशत जीएसटी दर है। यदि दोनों की जीएसटी दर समान हो जाए तो घरेलू और वाणिज्यिक के दामों में अंतर लगभग समाप्त हो जाएगा। वर्तमान में 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर में एलपीजी 95 रुपए प्रति किलो मिल रही है जबकि 14.2 किलो के सिलेंडर में 78 रुपए प्रति किलो मिल रही है। दोनों में केवल 17 रुपए प्रति किलो का अंतर है। जनवरी 2019 में घरेलू गैस 35 रुपए प्रति किलो और वाणिज्यिक गैस 64 रुपए प्रति किलो मिल रही थी यानी दोनों में 29 रुपए प्रति किलो का अंतर था।
घरेलू गैस पर सब्सिडी खत्म करने के कारण अब घरेलू व वाणिज्यिक गैस में अंतर कम रह गया है इसलिए वाणिज्यिक गैस की तुलना में घरेलू गैस के दाम अधिक बढ़े हैं। दीपक गहलोत, अध्यक्ष, राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फैडरेशन