जोधपुर

राजस्थान के जिस स्टेडियम पर होते थे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, वहां लगे हिस्ट्रीशीटर-बदमाशों के पोस्टर

Jodhpur News: पोस्टर में सचिव के अलावा सात जनों के फोटो और उनके नाम लिखे गए। इन सात में से दो हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर बदमाश हैं। वहीं, एक अन्य युवक का भी आपराधिक रिकॉर्ड है।

जोधपुरOct 24, 2024 / 05:10 pm

Rakesh Mishra

Jodhpur News: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम के बाद राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने वाले एकमात्र बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर हिस्ट्रीशीटर व बदमाशों के नाम व फोटो लिखा पोस्टर लगा दिया गया। पता लगते ही शास्त्रीनगर थाना पुलिस स्टेडियम पहुंची, लेकिन तब तक स्टेडियम में लगे राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन आरसीए के कर्मचारी ने पोस्टर हटा दिया।
दरअसल, पिछले महीने ही जिला क्रिकेट एसोसिएशन डीसीए की नई कार्यकारिणी गठित की गई थी। अध्यक्ष से लेकर एसोसिएशन के सदस्य नियुक्त किए गए थे। एसोसिएशन के नवनियुक्त सचिव को शुभकामनाएं देने के वाला एक पोस्टर स्टेडियम में मुख्य गेट के सामने लगा दिया गया। पोस्टर में सचिव के अलावा सात जनों के फोटो और उनके नाम लिखे गए। इन सात में से दो हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर बदमाश हैं। वहीं, एक अन्य युवक का भी आपराधिक रिकॉर्ड है।
सुबह-सुबह स्टेडियम के मुख्य गेट के ऊपर यह पोस्टर लगा देख क्रिकेट व खेल प्रेमी ठिठक गए। उनमें रोष व्याप्त होने लगा। बदमाशों का पोस्टर की जानकारी पुलिस अधिकारियों तक पहुंची। तुरंत ही जोधपुर के शास्त्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन उससे पहले विरोध व शिकायत की जानकारी अंदरखाने एसोसिएशन के पदाधिकारियों तक भी पहुंच गई। पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही आरसीए के कर्मचारी ने पोस्टर उतारना शुरू कर दिया, जिसे बाद में स्टेडियम में ही सुरक्षित रखवाया गया।

झालामण्ड के युवक ने लगवाया था पोस्टर

पुलिस का कहना है कि पोस्टर में हिस्ट्रीशीटर व बदमाशों की फोटो लगी हुई थी। नीचे एक युवक का नाम व मोबाइल नम्बर थे। उसी ने अन्य के सहयोग से पोस्टर बनाकर पोस्टर लगवाया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान के जिस स्टेडियम पर होते थे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, वहां लगे हिस्ट्रीशीटर-बदमाशों के पोस्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.