क्षेत्र के किसानों ने बताया कि
अलवर से तैयार प्याज के पौधे को इसी सप्ताह में रोपने से आगामी साठ दिन में अच्छी पैदावार देने वाला प्याज समय पर मिल जाएगा। इसके अलावा दो महीने में मिलने वाले प्याज के भाव भी अच्छे मिलेंगे। इसलिए किसानों ने इस बार अलवर से प्याज के पौधों की सप्लाई मंगवाई है।
भाव में मिल रहा सस्ता
क्षेत्र के किसानों ने बताया कि इस बार देशी प्याज का रोप समय पर नहीं हो पाया था। ऐसे में अलवर से तैयार पौधे किसानों ने मंगवाए हैं। भाव में भी सस्ते मिल जाने से किसानों ने राहत की सांस ली है। किसानों ने बताया कि कम भाव में अधिक पैदावार वाले पौधे मिलने से किसान बड़ी तादाद में प्याज के रोप करने में जुटे हुए हैं।