जोधपुर

Jodhpur News: प्याज की बुवाई के लिए अनुकूल नहीं रहा मौसम, अब किसानों ने बंपर पैदावार के लिए लगाया ऐसा दिमाग

onion crop in Jodhpur: किसानों ने बताया कि अलवर से तैयार प्याज के पौधे को इसी सप्ताह में रोपने से आगामी साठ दिन में अच्छी पैदावार देने वाला प्याज समय पर मिल जाएगा।

जोधपुरSep 11, 2024 / 10:07 am

Rakesh Mishra

Onion crop in Rajasthan: 1 से 15 जून के मध्य तैयार प्याज की बुवाई से तैयार हुए रोपित पौधों के लिए जुलाई-अगस्त में मौसम इस बार अनुकूल नहीं रहा। इससे क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों में कम समय में अधिक पैदावार लेने के लिए अलवर जिले से प्याज के रोप मंगवाए हैं।
क्षेत्र के किसानों ने बताया कि अलवर से तैयार प्याज के पौधे को इसी सप्ताह में रोपने से आगामी साठ दिन में अच्छी पैदावार देने वाला प्याज समय पर मिल जाएगा। इसके अलावा दो महीने में मिलने वाले प्याज के भाव भी अच्छे मिलेंगे। इसलिए किसानों ने इस बार अलवर से प्याज के पौधों की सप्लाई मंगवाई है।

भाव में मिल रहा सस्ता

क्षेत्र के किसानों ने बताया कि इस बार देशी प्याज का रोप समय पर नहीं हो पाया था। ऐसे में अलवर से तैयार पौधे किसानों ने मंगवाए हैं। भाव में भी सस्ते मिल जाने से किसानों ने राहत की सांस ली है। किसानों ने बताया कि कम भाव में अधिक पैदावार वाले पौधे मिलने से किसान बड़ी तादाद में प्याज के रोप करने में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें

Good News: इंतजार खत्म, राजस्थान सरकार इन स्कूली बच्चों को फ्री में देगी टेबलेट, 3 साल मिलेगा इंटरनेट

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: प्याज की बुवाई के लिए अनुकूल नहीं रहा मौसम, अब किसानों ने बंपर पैदावार के लिए लगाया ऐसा दिमाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.