थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि क्षेत्रवासियों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच की। आसपास के लोगों से शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन फिलहाल कोई उसे पहचान नहीं पाया। जांच के बाद कटा सिर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्रथम दृष्टया जांच के बाद पुलिस का मानना है कि कटा सिर मिलने वाली झाड़ियों के पास ही राजबाग श्मशान स्थल है। श्मशान में गड्ढा खुदा हुआ है। अंदेशा है कि मासूम की मौत होने पर शव दफनाया गया होगा। समुचित तरीके से शव नहीं गाड़ने पर श्वानों ने मिट्टी खोदकर उसे बाहर निकाल लिया होगा।
जनाना विंग के पास नवजात बालिका का शव मिला
वहीं संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में शुमार मथुरादास माथुर की जनाना विंग के पास सुनसान जगह पर नवजात बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। श्वानों के नोंचने से पहले ही अस्पताल प्रशासन व शास्त्रीनगर थाना पुलिस को सूचना मिल गई और जांच कर शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। अभी तक शव फेंकने वाले का पता नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार जनाना विंग से कुछ आगे कोने में मंगलवार देर रात एक नवजात बालिका का शव नजर आया। पुलिस व अस्पताल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि कुछ देर पहले ही नवजात का शव अस्पताल में फेंका गया था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। पुलिस मौके पर सीसीटीवी फुटेज से शव को फेंकने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नवजात की मौत अस्पताल में हुई है या उसे बाहर से यहां लाकर फेंका गया है।