जोधपुर

सावधानः अगर आप भी करते हैं सरकारी नौकरी, तो लगने वाला है बड़ा झटका, जानिए कैसे

प्रशासनिक सुधार विभाग के सर्कुलर में सरकार ने मंशा जताई है कि जनता के काम तेजी से होने चाहिए।

जोधपुरJun 02, 2023 / 11:50 am

Rakesh Mishra

जोधपुर। राज्य सरकार तीन साल से एक ही सीट पर जमे अधिकारी कर्मचारियों को हटाने के निर्णय से जोधपुर शहर व जिले के विभागों में दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों की जगह बदल सकती है। ये वो कर्मचारी हैं, जो तीन साल या विशेष प्रकृति के कार्य में पांच साल से अधिक समय से अपनी सीट पर जमें है। इनमें नगर निगम, जोधपुर विकास प्राधिकरण, कलक्ट्रेट, शिक्षा विभाग, जलदाय, पुलिस, चिकित्सा विभाग, जिला परिषद, पंचायत समिति कार्यालय, उपखंड व तहसील कार्यालय के बाबूओं पर गाज गिर सकती है।
यह भी पढ़ें

10th Board Result 2023: 10 लाख 66 हजार से ज्यादा बच्चों को आज दोपहर के 1 बजने का होगा इंतजार, जानिए क्यों

यहां अटकते ज्यादा काम

प्रशासनिक सुधार विभाग के सर्कुलर में सरकार ने मंशा जताई है कि जनता के काम तेजी से होने चाहिए। शहर में सर्वाधिक लोगों के काम नगर निगम, जेडीए में अटकते हैं। यहां बरसों से एक ही सीट पर बाबू जमे हुए हैं। इसके अलावा राजस्व विभाग में लोगों को काम के लिए भटकते देखा जा सकता है। संपर्क पोर्टल पर भी इन विभागों की सर्वाधिक शिकायतें आती हैं।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: सावधानः अभी इतने दिन तक और होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी ऐसी चेतावनी


पॉलिसी के बिना लागू होना मुश्किल

सरकार ने सर्कुलर तो जारी कर दिया। लेकिन लागू करने को लेकर कोई नीति तय नहीं की गई है। ऐसे में किसी विभागाध्यक्ष के लिए अपने अधीनस्थ की जगह बदलना या विभाग बदलना आसान नहीं होगा।

Hindi News / Jodhpur / सावधानः अगर आप भी करते हैं सरकारी नौकरी, तो लगने वाला है बड़ा झटका, जानिए कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.