तुम्हारी आईडी से दूसरा नंबर चल रहा है… दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बनाड़ पुलिस ने बताया कि पीड़ित खोखारिया कस्बे के रहने वाले नरेश कुमार को पांच दिन पहले फोन आया था और फोन करने वाले ने खुद को ट्राई का अधिकारी बताया। उसने कहा कि आपके आधार कार्ड से दूसरा नंबर चल रहा है। इस मोबाइल नंबर से एक्टॉर्शन का पैसा मांगा जा रहा है, ऐसी हमको कम्पलेंट मिली है। नरेश को कहा गया कि आपको अरेस्ट होने से कोई नहीं रोक सकता। बचना चाहते हैं तो अधिकारियों तक पैसा पहुंचाना होगा। परिवार में किसी को भी बताने की गलती की तो तुरंत अरेस्ट करि लिए जाओगे।
यह भी पढ़ेंः
Udaipur: 108 साल में दादी ने कहा अलविदा, कोई गंभीर बीमारी नहीं, ये सब खाती थीं और ऐसी थी दिनचर्या नरेश कुमार को पांच दिनों तक अरेस्ट रखने के बाद पहले तो खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि एक्सटॉर्शन केस में लंबा अंदर जाओगे। उसके बाद दूसरे नंबर से फोन कर खुद को आरबीआई का अधिकारी बताया और कहा कि मनी लॉंड्रिग का केस है। आपके खातों से अवैध लेनदेन हुए हैं। नरेश कुमार बुरी तरह से डर गए और उसके बाद ठगों के पूरी तरह से चंगुल में आ गए।
नरेश को ठगों ने कहा दोनो केस सैटल करने हैं तो अधिकारियों के खातों में रुपए जमा कराने होंगे, हांलाकि इनमें से अधिकतर पैसा दो से तीन दिन में वापस भी मिल जाएगा। नरेश बातों में आ गए और ठगों के द्वारा दिए गए 11 बैंक खातों में उनके बताए अनुसार रुपए जमा कराते रहे। पांच दिन परिवार के किसी सदस्य को पता नहीं चला और नरेश ने ठगों के बैंक खातों में एक करोड़ 84 लाख रुपए जमा करा दिए। शनिवार को दोपहर में जब ठगों को लगा कि नरेश खाली हो चुके हैं तो उनके भाई के नंबर लेकर उसे फोन किया और कहा कि तुम्हारे भाई को हमने लूट लिया है, उन्हें संभाल लेना।
उधर पुलिस की प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि जिन ठगों ने जिन नंबरों से फोन किए उनमें से अधिकतर बंद हो गए हैं। कुछ नंबर पर कोई कॉल नहीं उठा रहा है। डिजिटल अरेस्ट के इस तरीके से अब नरेश कुमार की जीवन भर की कमाई चली गई है।