पुलिस के अनुसार रामेश्वर नगर निवासी नरेन्द्रसिंह (40) पुत्र गोपसिंह पर जानलेवा हमला किया गया है। घटना जोधपुर के भगत की कोठी थानान्तर्गत सरस्वती नगर शॉपिंग सेंटर में शराब की दुकान के पास की है।
घटना भगत की कोठी थानान्तर्गत सरस्वती नगर शॉपिंग सेंटर में शराब की दुकान के पास की है। पहले तो नरेन्द्रसिंह (40) पुत्र गोपसिंह पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद एक आरोपी कार में चालक सीट पर बैठा और कार स्टार्ट की। तीनों अन्य भी कार में सवार हो गए।
चालक ने कार रिवर्स लेकर सड़क पर बैठे नरेन्द्रसिंह पर चढ़ा दी। चालक ने गियर बदला और आगे की तरफ दौड़ा दी। नरेन्द्र सिंह कार के नीचे फंस गया था। ऐसे में चालक उसे घसीटते ले गया। करीब 20 फुट दूर जाकर नरेन्द्र कार से छूटा तो आरोपी उसे कुचलते हुए मृत मानकर कार लेकर भाग गए।