जोधपुर

Special Train 2024 : दिवाली-छठ पूजा पर सफर होगा आसान, रेलवे चलाएगा इतनी स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway News: त्योहारों पर घर जाना होगा आसान, ट्रेनों में मिलेंगी सीटें, इस माह ट्रेनों में जोड़ें जाएंगे 115 अतिरिक्त डिब्बे

जोधपुरOct 22, 2024 / 03:14 pm

Rakesh Mishra

Indian Railway News: हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है। इसी परेशानी को देखते हुए रेलवे ने त्योहारों के अवसर पर स्पेशल ट्रेने चलाने निर्णय लिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों को गन्तव्य तक सुगमता के साथ पहुंचाने के लिए 56 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इनके 2150 ट्रिप विभिन्न स्थानों के लिए होंगे। वहीं इस माह 56 ट्रेनों में 115 अतिरिक्त डिब्बें लगाए जाएंगे।

इन स्थानों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें

ये ट्रेनें उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार से बान्द्रा टर्मिनस, रांची, आसनसोल, हावडा़, टनकपुर, गोरखपुर, पटना, महू, सोलापुर, हरिद्वार, दौंड, संतरागांछी, डिब्रूगढ़, श्रीमातावैष्णों देवी कटरा, तिरूपति, काचीगुडा़, हैदराबाद, गुवाहाटी, कोयम्बटूर आदि शहरों के लिए चलेंगी।

यूपी, बिहार-बंगाल के यात्री ज्यादा

हर साल दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जाते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होता है। जोधपुर में भी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल व महाराष्ट्र के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं।

जरूरत होने पर बढ़ाया जाएगा ट्रेनों का संचालन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार लगातार यात्री भार की समीक्षा की जा रही है। किसी मार्ग पर स्पेशल ट्रेन की आवश्यकता होने पर संचालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

‘काम नहीं करने वाले को करेंगे राम-राम’, जोधपुर में CM भजनलाल ने दिखाए तेवर; अफसरों की जमकर लगाई क्लास

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Special Train 2024 : दिवाली-छठ पूजा पर सफर होगा आसान, रेलवे चलाएगा इतनी स्पेशल ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.