डॉ सुरपुर आवासन मंडल के आयुक्त
जोधपुर से रवि कुमार सुरपुर को राजस्थान आवासन मंडल का आयुक्त लगाया गया है। सुरपुर पिछले डेढ़ साल से जोधपुर में कार्यरत थे। स्थाई रूप से यह पद पिछले कई माह से रिक्त था। अब यह महत्वपूर्ण पद सुरेश कुमार ओला को दिया गया है। वे सीईओ जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पद से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। बीएससी शिक्षा प्राप्त ओला युवा आइएएस हैं और इन्हें शहरी विकास का अच्छा अनुभव हो गया है। 2014 बैच के युवा आईएएस गौरव अग्रवाल को लगाया गया है। 2013 की आइएएस परीक्षा में टॉपर अग्रवाल सीईओ जिला परिषद व एडीएम करौली के पद से स्थानांतरित होकर यहां आ रहे हैं। वे करौली में इस पद पर मई 2018 से कार्यरत थे। अग्रवाल कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियर है। मारवाड़ में वे पहले माउंट आबू व पाली जिले के बाली में उपखंड अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
जोधपुर से रवि कुमार सुरपुर को राजस्थान आवासन मंडल का आयुक्त लगाया गया है। सुरपुर पिछले डेढ़ साल से जोधपुर में कार्यरत थे। स्थाई रूप से यह पद पिछले कई माह से रिक्त था। अब यह महत्वपूर्ण पद सुरेश कुमार ओला को दिया गया है। वे सीईओ जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पद से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। बीएससी शिक्षा प्राप्त ओला युवा आइएएस हैं और इन्हें शहरी विकास का अच्छा अनुभव हो गया है। 2014 बैच के युवा आईएएस गौरव अग्रवाल को लगाया गया है। 2013 की आइएएस परीक्षा में टॉपर अग्रवाल सीईओ जिला परिषद व एडीएम करौली के पद से स्थानांतरित होकर यहां आ रहे हैं। वे करौली में इस पद पर मई 2018 से कार्यरत थे। अग्रवाल कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियर है। मारवाड़ में वे पहले माउंट आबू व पाली जिले के बाली में उपखंड अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
निकायों की कमान पर आइएएस अफसरों को
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने गृहनगर के प्रशासनिक अमले को मजबूत करते हुए जिला कलक्टर के साथ निकायों की कमान भी आइएएस को सौंपी है। खास बात यह है कि रक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जोधपुर आए थे तब गहलोत ने ट्विट के जरिये स्मार्ट सिटी की मांग रखी थी। अब जब प्रदेश की कमान पुन: उनके हाथ में आई तो जोधपुरवासियों की यह उम्मीद फिर जगी। इसकी एक झलक उन्होंने निगम आयुक्त के पदस्थापन के साथ दिखा दी है। स्मार्ट सिटी परियोजना में काम कर रहे ओला को जोधपुर नगर निगम आयुक्त बनाया गया है। जिला परिषद सीईओ अविचल चतुर्वेदी को दौसा जिला कलक्टर लगाया गया है। इस पद पर फिलहाल किसी की नियुक्ति नहीं की गई है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने गृहनगर के प्रशासनिक अमले को मजबूत करते हुए जिला कलक्टर के साथ निकायों की कमान भी आइएएस को सौंपी है। खास बात यह है कि रक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जोधपुर आए थे तब गहलोत ने ट्विट के जरिये स्मार्ट सिटी की मांग रखी थी। अब जब प्रदेश की कमान पुन: उनके हाथ में आई तो जोधपुरवासियों की यह उम्मीद फिर जगी। इसकी एक झलक उन्होंने निगम आयुक्त के पदस्थापन के साथ दिखा दी है। स्मार्ट सिटी परियोजना में काम कर रहे ओला को जोधपुर नगर निगम आयुक्त बनाया गया है। जिला परिषद सीईओ अविचल चतुर्वेदी को दौसा जिला कलक्टर लगाया गया है। इस पद पर फिलहाल किसी की नियुक्ति नहीं की गई है।