विष्णु मिल प्राइवेट लिमिटेड हेमंत नेहल, गोविंद पुरोहित, रामालय, जनता मिष्ठान गोदाम प्रेम किशोर अग्रवाल, अंकित एजेंसी प्रफुल्ल एजेंसी ओमप्रकाश, न्यू शंकर फर्नीचर विंटेज हैंडीक्राफ्ट गुलाबचंद जैन, कृष्णा मार्बल प्रकाश तापडिय़ा, पवन होलसेलर प्राइवेट लिमिटेड धनराज जसराज माहेश्वरी का भवन सीज होगा। इसी प्रकार रानी पेंट्स पिंटू, सुंदर कुल सप्लायर सुंदर गुड़वानी, भगवान गांधी, मोहन राठी अज्जू इंडस्ट्रीज एंड रैग्जीन हाउस, ग्रीन प्लाइवुड राजकुमार, यूनाइटेड बोकरा मेकर दिनेश, आइस फैक्ट्री गोविंद चेलानी, आयुषी एजेंसी गौतम महनोत, आयुषी एजेंसी ओमप्रकाश महनोत, मनीष हैंडीक्राफ्ट नवरत्न प्रजापत के भवन भी सीज होंगे। आरती अगरबत्ती विजय राठी, अब्दुल रज्जाक एम.के मार्बल्स, मॉडर्न सैटेलाइट इंडस्ट्रीज कैलाश झंवर, जोधपुर मार्केटिंग कंपनी विनोद पटेल, बजरंग कोल्ड डिपो बजरंग पित्ती, सौरभ पोलीमेक्स राकेश राठी, प्लाई होम हॉल बिल्डिंग, प्रेम विलास नमकीन ओम प्रकाश वैष्णव, नाकोडा स्टील फर्नीचर जयप्रकाश, अंजू जोशी, भुवाल एग्रो इंडस्ट्रीज पारसमल मेहता, एचपी गैस गोदाम, चंद्रा गैस एजेंसी कोहिनूर आइसक्रीम किशनलाल के सीज आदेश जारी किए गए हैं।
शीतला माता मेला स्थल कागा पर लगने वाले झूलों की नीलामी मंगलवार को निगम परिसर में हुई। एक समूह में होने वाली इस नीलामी को 28 लाख 65 हजार 500 रुपए में हासल झूलेवाला रेनवाल किशनगढ़ के नाम किया गया। उपायुक्त अश्विनी पंवार, राजस्व अधिकारी सुमन राठौड़, रणवीर देथा, नगेन्द्र सिंह उपस्थित थे। इस बार निगम को पिछले बार से 9 लाख 29 हजार अधिक की आय हुई है। मेला स्थल पर लगने वाली 36 अस्थाई दुकानों के लिए नीलामी बुधवार को की जाएगी।
जोधपुर विकास प्राधिकरण में आवासीय भूखण्डों की नीलामी कार्यक्रम के तहत बुधवार को रामराज नगर आवासीय योजना ग्राम चौखा सेक्टर 4 स्थित विभिन्न साइज के छह आवासीय कॉर्नर भूखण्डों की नीलामी होगी। 5 मार्च को रामराज नगर आवासीय योजना ग्राम चौखा सेक्टर 1 के कॉर्नर भूूखंड नीलाम किए जाएंगे। इससे पहले मंगलवार को जेडीए को नीलामी से 2 करोड़ 2 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। विवेक विहार आवासीय योजना के सेक्टर एच स्थित विभिन्न साइज के कॉर्नर एवं सामान्य चार भूखण्डों की नीलामी की गई।