दरअसल, महिला ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 27 अक्तूबर को उसके पति मनमोहन चौधरी ने सरदारपुरा थाने में दर्ज कराई थी।
हनुमान बेनीवाल ने लगाए ये आरोप
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में स्थित बोरानाडा थाना क्षेत्र में अनिता चौधरी नामक महिला की हुई निर्मम हत्या के प्रकरण में मृतका के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए राजस्थान की भाजपा सरकार संवेदनशीलता नहीं दिखा रही है, मुख्यमंत्री भजनलाल जी प्रदेश में पीड़ित परिवार की जाति देखकर न्याय करने की बात करते है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतका जाट समाज की है इसलिए सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अनिता जाट की गुमशुदगी का प्रकरण जोधपुर के सरदारपुरा थाने में दर्ज हुआ है। SHO सरदारपुरा व संबंधित ACP के साथ वहां कार्यरत DCP को तत्काल हटाना चाहिए, क्योंकि आरोपी इन अधिकारियों के संपर्क में है और यहां कार्यरत DCP वही व्यक्ति है जिसने टोंक जिले में हुए शंकर मीणा हत्याकांड के समय जिला पुलिस अधीक्षक रहते हुए अपराधियों और बजरी माफियाओं से मिलकर हत्या को दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया था।
बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मृतका अनिता जाट का शव एम्स अस्पताल की मोर्चरी मे रखा हुआ है और परिजनों को एम्स में जाने नहीं दिया जा रहा है जो भाजपा सरकार की गुंडागर्दी को दर्शाता है! एक तरफ जोधपुर पुलिस कमिश्नर सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने का दावा करते है वहीं दूसरी तरफ जोधपुर शहर में दो माह में एक दर्जन बलात्कार, सामूहिक दुष्कर्म और मासूमों के साथ दुष्कर्म जैसे प्रकरण जोधपुर शहर में हो गए जो कि पुलिस कमिश्नर की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान है।
यह भी पढ़ें