सबसे पहले 12700 पोस्टल बैलेट की होगी काउंटिंग सबसे पहले 12700 पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। पहले सभी बैलेट को स्कैन किया जाएगा। इससे वैध और अमान्य बैलेट को छांटा जाएगा। अमान्य वोटों के बारे में आरओ को बताया जाएगा। पोस्टल बैलेट की काउंटिंग दो रूम में होगी। एक में 22 व दूसरे में 6 टेबल होंगी। दोनों कक्षों में आरओ और एआरओ प्रभारी होंगे। एडीएम प्रथम के अनुसार 12700 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं।
लोहावट विधानसभा की काउंटिंग पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के ग्राउंड में स्थित हॉल नंबर 2 में होगी। कमरा नंबर 41 में शेरगढ़ विधानसभा, सूरसागर विधानसभा की काउंटिंग रूम नंबर 42, पोकरण की रूम नंबर 34, सरदारपुरा की सीआर रूम में, जोधपुर की कम्युनिकेशन लैब में, फलौदी की डी 8 व लूणी की डी 7 में काउंटिंग होगी।