जोधपुर

Jodhpur Airport: पहली बार जोधपुर-किशनगढ़ नई फ्लाइट

Jodhpur Airport

जोधपुरOct 20, 2023 / 09:10 pm

Gajendrasingh Dahiya

Jodhpur Airport: पहली बार जोधपुर-किशनगढ़ नई फ्लाइट

जोधपुर. जोधपुर से किशनगढ़ के लिए नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है। एयरलाइंस कम्पनी स्टार एयर यह फ्लाइट शुरू करेगी। कम्पनी ने हालांकि अभी बुकिंग शुरू नहीं की है। संभवत: अगले कुछ दिन में बुकिंग चालू होगी। दरअसल एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया की ओर इस महीने के अंत में विंटर शेड्यूल जारी किया जाना है। एयरलाइंस कम्पनियों को मिले अनुमानित विंटर शेडयूल के अनुसार जोधपुर-किशनगढ़ फ्लाइट दोपहर 3.40 बजे किशनगढ़ से जोधपुर पहुंचगी और अपराह्न चार बजे वापस किशनगढ के लिए उड़ान भरेगी। यह सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी।
जोधपुर-किशनगढ़ फ्लाइट शुरू होने के बाद जोधपुर से दो शहरों के लिए इंटरसिटी फ्लाइट हो जाएगी। जयपुर के लिए पहले से ही इंडिगो की फ्लाइट संचालित हो रही है।

कोलकाता फ्लाइट सूची में नहीं
अनुमानित विंटर शेड्यूल में इंडिगो की जोधपुर-कोलकाता फ्लाइट शामिल नहीं है। कुल मिलाकर जोधपुर से 11 शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध होगी। इसमें दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू, चैन्नई, हैदराबाद, इंदौर, अहमदाबाद, बेलगाम, पुणे, किशनगढ़, जयपुर शामिल है।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur Airport: पहली बार जोधपुर-किशनगढ़ नई फ्लाइट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.