600 करोड़ का कर्जा उतारा, 40 करोड़ जमा
उन्होंने कहा कि जब जेडीए में चेयरमैन का कार्यभार संभाला था तो करीब 600 करोड़ का कर्जा था। सवा दो साल के कार्यकाल में यह कर्जा उतारा और कई काम भी करवाए। साथ ही अब 40 करोड़ रुपए जमा के रूप में छोड़ कर जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब जेडीए में चेयरमैन का कार्यभार संभाला था तो करीब 600 करोड़ का कर्जा था। सवा दो साल के कार्यकाल में यह कर्जा उतारा और कई काम भी करवाए। साथ ही अब 40 करोड़ रुपए जमा के रूप में छोड़ कर जा रहे हैं।
जोधपुर के विकास को नई उड़ान मिलेगी
राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बधाई दी। कहा, इससे जोधपुर के विकास को नई उड़ान मिलेगी। अपील की कि आने वाली सरकार उनके कार्यकाल में शुरू हुए काम जैसे भैरोसिंह शेखावत ओवरब्रिज व रोप वे और कन्वेंशन सेंटर पूरे किए जाएं।
राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बधाई दी। कहा, इससे जोधपुर के विकास को नई उड़ान मिलेगी। अपील की कि आने वाली सरकार उनके कार्यकाल में शुरू हुए काम जैसे भैरोसिंह शेखावत ओवरब्रिज व रोप वे और कन्वेंशन सेंटर पूरे किए जाएं।