scriptअतीत के आइने में जोधपुर : रातानाडा पैलेस | Jodhpur in the mirror of the past: Ratanada Palace | Patrika News
जोधपुर

अतीत के आइने में जोधपुर : रातानाडा पैलेस

पार्ट-7

जोधपुरNov 04, 2020 / 06:17 pm

Nandkishor Sharma

अतीत के आइने में जोधपुर : रातानाडा पैलेस

अतीत के आइने में जोधपुर : रातानाडा पैलेस

नंदकिशोर सारस्वत

जोधपुर. जोधपुर में स्थित तीन मंजिला रातानाडा पैलेस का निर्माण महाराजा जसवन्तसिंह द्वितीय ने करवाया था । वायसराय जब सन 1934 में जोधपुर आए तब इसी महल में ठहरे थे तथा यहीं से विभिन्न समारोह में घोड़ा बग्घी में बैठकर बाहर जाते थे । रातानाडा पैलेस का निर्माण सन 1891-92 में प्रारम्भ हुआ तथा इसकी तीसरी मंजिल सन 1896-97 में बनी । रातानाडा पैलेस के निर्माण पर उस समय कुल 3 लाख 42 हजार 561 रुपये खर्च हुए थे। विशाल भू -भाग में निर्मित महल में अलग से रेसकोर्स का मैदान, भवन तथा स्वीमिंग का भवन एवं अन्य अनेक इमारतें इसके आस -पास निर्मित करवाई गई थी । वर्तमान समय में यह पैलेस रक्षा प्रयोगशाला (डिफेन्स लैब) है।
महाराजा हनवंतसिंह का जन्म इसी महल में
महाराजा हनवन्तसिंह का जन्म इसी महल में हुआ था । महाराजा सुमेरसिंह की बेटी किशोर कंवर बाईजीलाल का विवाह भी जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह के साथ 24 अप्रैल सन 1932 को इसी महल में हुआ था ।
उम्मेद भवन बनने के बाद कम हो गया था वैभव
रातानाडा पैलेस का नक्शा डब्ल्यू होम्स ने बनाया तथा उनके ही निर्देशन में इसका निर्माण कार्य हुआ । सन 1900 तक इस पैलेस की मुख्य इमारत पर रुपये 96 हजार 544 रुपए व्यय हुए । रातानाडा पैलेस के बड़े अस्तबल पर 88 हजार 211 रुपए , छोटे अस्तबल पर 17 हजार 394 रुपए , नहरों पर 27 हजार 343 रुपए , स्वीमिंग पूल के निर्माण पर 36 हजार 707 रुपए तथा रेसकोर्स के बंगले पर 38 हजार 414 रुपए और महल के सेवादारों और रसोड़दार के रहने के मकान पर 38 हजार 948 रुपए व्यय हुए । रातानाडा पैलेस के निर्माण पर कुल 3,42,561 रुपए खर्च हुए । एक प्रकार से यह स्थान राज्य की राजधानी के रूप में विकसित करने की योजना के अनुसार ही बनाया गया था । आगे चलकर उम्मेद भवन पैलेस के निर्माण के बाद रातानाडा का वैभव कम होता गया ।
फोटो साभार : एमएमटी

Hindi News / Jodhpur / अतीत के आइने में जोधपुर : रातानाडा पैलेस

ट्रेंडिंग वीडियो