सामान्य खून में सोडियम की मात्रा 135 से 140 मिली इक्वीलेंट्स पर लीटर होती है। 160 से अधिक खतरनाक है, लेकिन एम्स में आए नवजात के शरीर में यह मात्रा 175 से 180 तक मिली है। एम्स जोधपुर के नवजात शिशु विभाग के एचओडी अरूण कुमारेन्दु सिंह ने बताया कि शिशु में पानी की कमी होने से इलाज के बावजूद उसके दिमाग पर हुए बुरे असर की क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती। ज्यादा कमी होने से शिशु के गुर्दे खराब व मौत भी हो सकती है।