Weather Alert: मानसून को लेकर आ गई बड़ी खबर, इस दिन से शुरु होगा झमाझम बारिश का दौर
जीआरपी थाना जोधपुर के हैड कांस्टेबल जस्साराम ने बताया कि उन्हें रेलवे स्टेशन पर एक मासूम बच्चा गुमसुम बैठा नजर आया। इसके बाद बच्चे के पास जाकर तसल्ली से पूछताछ की गई। 15 साल के बच्चे रामदेव ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में उसके दोस्त बाहर घूमने चले गए थे। ऐसे में वह भी घूमना चाहता था। इसलिए वह 100 रुपए लेकर किसी को बिना बताए घूमने के लिए गांव डिगोह जिला कोटा से जोधपुर और जैसलमेर के लिए निकल गया।