सतर्कता टीम ने पत्थर फैक्ट्री का विद्युत कनेक्शन काटने के साथ मीटर व रिमोट जब्त किया है। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि मंडोर उपखंड के केरू स्थित मैसर्स राठी स्टोन आर्ट पर 148 एचपी- एमआईपी श्रेणी का कनेक्शन था, लेकिन राठी स्टोन पर रिमोट से बिजली मीटर को ऑन ऑफ कर बिजली चोरी की जा रही थी।
एमडी सिंघवी ने बताया कि डिस्कॉम की सतर्कता टीम को मिली सूचना के आधार पर एईएन सतर्कता लतिश कुमार जिला वृत्त के नेतृत्व में सहायक अभियंता मीटर बिलाड़ा बग्गाराम चौधरी की टीम ने मैसर्स राठी स्टोन आर्ट पर कार्रवाई की, जिसमें वह बिजली चोरी करते हुए पाया गया, जिसमें राठी स्टोन आर्ट पर रिमोट से बिजली का मीटर बंद कर देते थे। इससे डिस्कॉम को लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा था। सतर्कता टीम ने रिमोट से चोरी करने का मामला बनाते हुए आरोपी पर 44 लाख का एस्टीमेट निकाला है। वहीं स्टोन आर्ट का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। टीम में लिखमाराम व मोहन मीणा शामिल थे।
एमडी सिंघवी ने बताया कि डिस्कॉम की सतर्कता टीम को मिली सूचना के आधार पर एईएन सतर्कता लतिश कुमार जिला वृत्त के नेतृत्व में सहायक अभियंता मीटर बिलाड़ा बग्गाराम चौधरी की टीम ने मैसर्स राठी स्टोन आर्ट पर कार्रवाई की, जिसमें वह बिजली चोरी करते हुए पाया गया, जिसमें राठी स्टोन आर्ट पर रिमोट से बिजली का मीटर बंद कर देते थे। इससे डिस्कॉम को लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा था। सतर्कता टीम ने रिमोट से चोरी करने का मामला बनाते हुए आरोपी पर 44 लाख का एस्टीमेट निकाला है। वहीं स्टोन आर्ट का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। टीम में लिखमाराम व मोहन मीणा शामिल थे।