जोधपुर

Rajasthan Crime News: पुलिस को देख प्रेमी संग गन्ने के खेत में भागने लगी प्रेमिका, फिर हुआ कुछ ऐसा

Crime News: जोधपुर पुलिस शिरपुर में एक मकान पर पहुंची, लेकिन इसका पता लगने से युगल पहले ही वहां से गायब हो गए थे। वे पैदल ही गन्ने के खेतों में भागने लगे।

जोधपुरNov 11, 2024 / 09:56 am

Rakesh Mishra

Jodhpur Crime News: जोधपुर की बनाड़ थाना पुलिस ने 28 अक्टूबर को जाजीवाल खिंचियान गांव में एक मकान से दिनदहाड़े लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चोरी का खुलासा कर युवती व उसके प्रेमी को महाराष्ट्र के शिरपुर से पकड़ लिया। युवती ने प्रेमी संग मिलकर अपने ही घर से जेवर चुराए थे। पुलिस ने लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर बरामद किए हैं। जोधपुर लाकर पूछताछ के बाद युवती और जाजीवाल खिंचियान गांव निवासी गणपतराम उर्फ कालूराम जाट (28) को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि वारदात में शामिल एक अन्य युवक की भूमिका की जांच की जा रही है। वारदात के दौरान मकान मालिक अपनी पत्नी के साथ खेती करने खेत गए हुए थे। पुत्री घर पर थी। गांव वालों ने एक कार व बाइक में तीन जनों को निकलते देखा था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की थी। तकनीकी पहलूओं से जांच में युवती व प्रेमी के अहमदाबाद, सूरत, मुम्बई, नासिक, शिरपुर, धूले आदि जगह तलाश की, लेकिन युगल का पता नहीं लग पाया है।
इस बीच इनके शिरपुर में होने की सूचना मिली। जोधपुर पुलिस शिरपुर में एक मकान पर पहुंची, लेकिन इसका पता लगने से युगल पहले ही वहां से गायब हो गए थे। वे पैदल ही गन्ने के खेतों में भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर युवती और गणपतराम को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही से लाखों रुपए के जेवर भी बरामद किए गए। कार्रवाई में एसआइ त्रिलोदान, एएसआइ रामलाल, साइबर सैल के एएसआइ राकेशसिंह, हेड कांस्टेबल भगवानदान, कांस्टेबल राजेन्द्र, प्रेमाराम, हुक्माराम, कालूराम, रामदेवसिंह, शक्तिसिंह व रामकिशोर शामिल थे।

29 तोला सोना, 380 तोला चांदी के जेवर बरामद

युगल की निशानदेही से 11 तोला सोने की आड़, पांच तोला सोने की कंठी, साढ़े पांच तोला सोने का तिमणिया, एक तोला सोने का फूल, एक तोला सोने का मादलिया, डेढ़ तोला सोने की तीन अंगूठियां, आधा तोला सोने के लूंग, एक तोला सोने की चार बाली, पौन-पौन तोले की सोने की झुमरिया व टोटियां, 50 तोला चांदी का कड़ा, 100 तोला चांदी की कड़िया, 120 तोला चांदी की पायजेब, 20 तोला चांदी की दो आंवला, 40 तोला चांदी की रिमझुला, 21 तोला चांदी की कन्दोरी व 30 तोला चांदी का एक कन्दोरा बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Anita Murder: गुलामुद्दीन ने क्यों किए थे अनिता के 6 टुकड़े, आरोपी ने किया सनसनीखेज खुलासा

एनडीपीएस एक्ट में वांछित है युवक

पुलिस का कहना है कि आरोपी गणपतराम शाहपुरा जिले में हनुमान नगर थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में आरोपी है और पुलिस उसकी तलाश में थी। इस संबंध में शाहपुरा पुलिस को सूचित किया गया है।
यह भी पढ़ें

Jaipur News: ऐसा क्या हुआ… 50 लाख के जेवर चोरी, 16 दिन बाद 30 लाख का माल बैग में वापस, पुलिस भी हैरान

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Crime News: पुलिस को देख प्रेमी संग गन्ने के खेत में भागने लगी प्रेमिका, फिर हुआ कुछ ऐसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.