Kings eleven punjab IPL team” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/12/20/ravi_bishnoi3_5531040-m.jpg”> रवि के किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए चयनित होने की घोषणा के बाद उसके परिजन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसकी मां खुशी के आंसू नहीं रोक पाई। पिता मांगीलाल विश्नोई भी खुशी से समां नहीं रहे थे। घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। गली में डीजे की धुनों के साथ आतिशबाजी की गई। वहां सभी का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया। इस दौरान रवि के कोच प्रद्युतसिंह, शाहरुख पठान व स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
सीनियर टीम में शामिल होना लक्ष्य
आलराउंडर रवि शुक्रवार को अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड कप में जाने से पहले गुरुवार को जोधपुर आया और अपने माता-पिता व कोच से आशीर्वाद लिया। रवि नेपत्रिका से बातचीत में बताया कि क्रिकेट उनका पैशन है और इंडियन सीनियर टीम में सलेक्ट होना उसका लक्ष्य है। रवि ने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए उसने कड़ी मेहनत की है
आलराउंडर रवि शुक्रवार को अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड कप में जाने से पहले गुरुवार को जोधपुर आया और अपने माता-पिता व कोच से आशीर्वाद लिया। रवि नेपत्रिका से बातचीत में बताया कि क्रिकेट उनका पैशन है और इंडियन सीनियर टीम में सलेक्ट होना उसका लक्ष्य है। रवि ने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए उसने कड़ी मेहनत की है
नेट पर पसीना बहाया
रवि ने वर्ष 2011-12 में क्रिकेट खेलनी शुरू की। शुरू से ही स्टेट व नेशनल टूर्नामेंट खेलना टार्गेट किया था। वह 8-10 किमी प्रतिदिन दौड़ लगाता, कोच के मार्गदर्शन में 10-12 घंटे प्रतिदिन प्रेक्टिस करता था। रवि के कोच प्रद्योतसिंह व शाहरुख पठान ने बताया कि उन्होंने रवि को कड़ी मेहनत व अत्याधुनिक मशीनों से रवि को प्रेक्टिस कराई थी। उन्हें विश्वास था कि रवि का इंडियन अंडर 19 टीम व आइपीएल में चयन होगा।
रवि ने वर्ष 2011-12 में क्रिकेट खेलनी शुरू की। शुरू से ही स्टेट व नेशनल टूर्नामेंट खेलना टार्गेट किया था। वह 8-10 किमी प्रतिदिन दौड़ लगाता, कोच के मार्गदर्शन में 10-12 घंटे प्रतिदिन प्रेक्टिस करता था। रवि के कोच प्रद्योतसिंह व शाहरुख पठान ने बताया कि उन्होंने रवि को कड़ी मेहनत व अत्याधुनिक मशीनों से रवि को प्रेक्टिस कराई थी। उन्हें विश्वास था कि रवि का इंडियन अंडर 19 टीम व आइपीएल में चयन होगा।