scriptजोधपुर-भटिंडा एक्सप्रेस को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी किया ऐसा बड़ा आदेश | Jodhpur-Bhatinda Express will now stop at Umaid station | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर-भटिंडा एक्सप्रेस को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी किया ऐसा बड़ा आदेश

पीपाड़सिटी उपखंड क्षेत्र के उम्मेद रेलवे स्टेशन पर जोधपुर-भटिंडा एक्सप्रेस के रेलवे मंत्रालय की ओर से ठहराव की घोषणा से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है

जोधपुरFeb 24, 2024 / 10:57 am

Rakesh Mishra

jodhpur_bhatinda_express.jpg
पीपाड़सिटी उपखंड क्षेत्र के उम्मेद रेलवे स्टेशन पर जोधपुर-भटिंडा एक्सप्रेस के रेलवे मंत्रालय की ओर से ठहराव की घोषणा से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इससे पहले गत वर्ष जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस का ठहराव भी दिया जा चुका है। खांगटा सरपंच प्रकाश बोराणा ने बताया कि गत वर्ष जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस के उम्मेद स्टेशन पर ठहराव के दौरान आयोजित समारोह में क्षेत्रीय सांसद पीपी चौधरी से जोधपुर-भटिंडा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी।
रेल मंत्री ने जारी किए आदेश
सांसद चौधरी के प्रयासों के चलते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकार करते हुए शुक्रवार को आदेश जारी किए है। इसके ठहराव से देवनगर, पालड़ीसिद्धा, खांगटा, बासनी खारिया, रतकुड़िया, चौकड़ीकलां, माडपुरिया, मेरासिया गांवो के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। नर्सेज कर्मचारी नेता रामचन्द्र मुंडेल के अनुसार जोधपुर-भटिंडा के ठहराव से जोधपुर आने जाने वाले छात्राओं, सैनिकों, कर्मचारियों के साथ किसानों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा।
झुरली रेलवे अंडर ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे पीएम
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के लिए 26 फरवरी का दिन बेहद अहम रहेगा। भावी से दो किलोमीटर दूर और पिचियाक ग्राम पंचायत झुरली मे बने रेलवे अंडर ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। शुक्रवार को रेलवे के अधिकारी झुरली रेलवे अंडर ब्रिज स्थल पहुंचे। उन्होंने मौका मुआवना कर उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। 26 फरवरी को उत्तर पश्चिम रेलवे के 108 फ्लाई ओवर अंडर पास का उद्घाटन होंगा।
यह भी पढ़ें

PM Modi की इस योजना से रेल यात्रियों को होगा लाभ, राजस्थान के इन स्टेशन की बदलेगी सूरत

साथ ही पीएम मोदी प्रदेश सहित जोधपुर रेल्वे को कई तोहफे व सौगात देंगे। रेल्वे से मिल जानकारी के अनुसार उतर- पश्चिम रेल्वे मे जोधपुर सहित 85 स्टेशनोँ का पुनर्विकास किया जाएगा, जिसके लिए 4400 करोड रूपए खर्च होगे। इस कार्यक्रम में पाली सांसद पीपी चौधरी, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, जोधपुर से रेलवे अधिकारी, प्रधान प्रगति कुमारी राठौड़, नगरपालिका चेयरमैन रूपसिंह परिहार सहित कई भाजपा पदाधिकारी शिरकत करेंगे।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर-भटिंडा एक्सप्रेस को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी किया ऐसा बड़ा आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो