सांसद चौधरी के प्रयासों के चलते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकार करते हुए शुक्रवार को आदेश जारी किए है। इसके ठहराव से देवनगर, पालड़ीसिद्धा, खांगटा, बासनी खारिया, रतकुड़िया, चौकड़ीकलां, माडपुरिया, मेरासिया गांवो के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। नर्सेज कर्मचारी नेता रामचन्द्र मुंडेल के अनुसार जोधपुर-भटिंडा के ठहराव से जोधपुर आने जाने वाले छात्राओं, सैनिकों, कर्मचारियों के साथ किसानों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा।
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के लिए 26 फरवरी का दिन बेहद अहम रहेगा। भावी से दो किलोमीटर दूर और पिचियाक ग्राम पंचायत झुरली मे बने रेलवे अंडर ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। शुक्रवार को रेलवे के अधिकारी झुरली रेलवे अंडर ब्रिज स्थल पहुंचे। उन्होंने मौका मुआवना कर उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। 26 फरवरी को उत्तर पश्चिम रेलवे के 108 फ्लाई ओवर अंडर पास का उद्घाटन होंगा।