मां कहती पढ़ाई कर ले और क्रिकेट की दीवानगी ने रवि को दिलाई आईपीएल में जगह, जोधपुर में खुशी का माहौल डॉ कल्पना ने बताया कि बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग का शौक रहा है लेकिन जल्द विवाह होने और परिवार की जिम्मेदारियों के चलते वह अपने इस शौक को समय नहीं दे पाईं। भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन उनके पति एके तोमर ने बच्चों के बड़े होने पर शौक को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बेटियों ने भी उन्हें आगे बढऩे में सहायता की। पिछले साल से ही उन्होंने ब्यूटी पेजेंट्स की तैयारियां की और दो खिताब अपने नाम किए। एयरफोर्स के शोज में वह मिसेज बिकानेर का खिताब भी जीत चुकी हैं।
जोधपुर का एनिमेटर प्रफुल्ल बाहुबली और लिंगा में दे चुका है स्पेशन इफेक्ट्स, यूरोपियन फिल्मों में दे रहा योगदान पॉजीटिव रहकर बढ़ें आगेराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली मिसेज दीवा के लिए तैयारी कर रही डॉ तोमर ने बताया कि वह राजस्थान की क्लासिक विनर हैं और इस प्रतिस्पर्धा राज्य की ओर से भाग लेंगी। डॉ सोनल परिहार के निर्देशन में तैयारियों में जुटीं तोमर का मानना है कि महिलाएं यदि सकारात्मक रहें तो वह अपने परिवार के साथ अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं। मॉडलिंग के क्षेत्र के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए अनुशासन जरूरी है। संतुलित आहार और व्यायाम के साथ अपने लक्ष्य के प्रति पॉजीटिव रहना आवश्यक है। उन्होंने जेएनवीयू से हिंदी विषय में पीएचडी की हुई है। वह कविताएं लिखने के साथ अभिनय में भी सक्रिय हैं।