फलस्वरूप मोर्चरी में रखी ‘माटी’ (शव) मोक्ष को तरस रही है। उधर, कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ओर से 24 घंटे में पोस्टमार्टम करवाने संबंधी समय सीमा भी निकल गई। एडीसीपी सुनील पंवार, लाभूराम व जयदेव सिहाग ने परिजन से समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने।
कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध
मंदिर में धरनास्थल पर शाम को कुछ युवक शामिल हुए। देर शाम कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में कैंडल मार्च निकाला, जो मंदिर से रवाना होकर केबीएचबी के विभिन्न सेक्टर में निकला। परिजन ने नामजद आरोपी प्रॉपर्टी व्यवसायी को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ समाज की तरफ से आज सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में बंद का एलान किया गया था। हालांकि क्षेत्र में बंद का असर देखने को नहीं मिला। कुड़ी क्षेत्र की अधिकतर दुकानें अपने तय समय पर ही खुलीं।बेटे की चेतावनी
सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता चौधरी के पति मनमोहन व पुत्र राहुल कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित वीर तेजा मंदिर में धरने पर बैठे हैं। कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ओर से जारी 24 घंटे में पोस्टमार्टम करवाने संबंधी नोटिस तामील कराने के लिए गुरुवार रात पुलिस मंदिर पहुंची थी, लेकिन परिजन सामने नहीं आए थे। पुलिस ने सरदारपुरा में मकान पर नोटिस चस्पा किया था। पुत्र राहुल का कहना है कि यदि पुलिस जबरन मां का अंतिम संस्कार कराती है तो वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगा। यह भी पढ़ें