पुलिस ने बताया कि अनिता चौधरी के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया था। अंतिम संस्कार कराने के लिए पुलिस मंदिर में परिजन से वार्ता और नोटिस देने गई, लेकिन मनमोहन चौधरी व पुत्र राहुल धरना स्थल पर नहीं मिले। परिजन यदि अंतिम संस्कार नहीं कराते हैं तो पुलिस अन्य विकल्पों पर विचार करेगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाभूराम का कहना है कि परिजन के सामने न आने पर नोटिस तामील नहीं कराया जा सका।
16 दिन से तलाशी ही नहीं ले पाए
पुलिस को मृतका की सरदारपुरा में ब्यूटी पार्लर की दुकान व मकान की तलाशी लेनी है। पुलिस को अंदेशा है कि हत्या से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण सुराग मकान व दुकान से मिल सकता है। पति व पुत्र ने अभी तक दुकान व मकान की तलाशी नहीं कराई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तलाशी लेने के लिए कोर्ट की मदद ली जाएगी।महिला के मोबाइल की होगी फॉरेंसिक जांच
पुलिस ने आरोपी गुलामुद्दीन की निशानदेही से उसके मकान में छिपाकर रखा अनिता चौधरी का मोबाइल बरामद किया था। अब तक की जांच में मोबाइल में हत्या से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी या फोटो-वीडियो नहीं मिले हैं। मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। यह भी पढ़ें