उधर सरदारपुरा बी रोड व्यापारियों की ओर से आधे दिन का बंद रखकर गोल बिल्डिंग चौराहे पर धरना दिया गया। धरने में पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी भी पहुंचे और परिजनों और समाज का समर्थन किया। इस दौरान पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा। अनिता का शव एम्स की मोर्चरी में रखा हुआ है। परिजन की सहमति नहीं होने से छठे दिन भी उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
हत्याकांड को लेकर सरदारपुरा व्यापारी संघ ने सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। सर्व समाज द्वारा गोल बिल्डिंग चौराहा पर धरना दिया गया। धरने में बड़ी संख्या में समाज के लोग, व्यापारी व मृतका के परिजन शामिल हुए। इधर पुलिस और मृतका के परिजन के बीच अभी गतिरोध कायम है। मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद ही शव का निस्तारण करने की बात समाज द्वारा कही गई है। जाट युवा मंच ने पुलिस की जांच को नाकाफी बताया।