44वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है जोधपुर का
जोधपुर एयरपोर्ट देश का 44वां सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है। वर्ष 2018-19 में यहां 5 लाख 6 हजार 826 यात्री आए थे। गत वित्तीय वर्ष में यात्री भार में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि फ्लाइट की संख्या मे सात प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई है।
आज कोई फ्लाइट नहीं
‘जोधपुर से आज कोई फ्लाइट नहीं है। चार्टर्ड प्लेन भी नहीं है। मुझे आए करीब ढाई साल हो गए हैं। मैं पहली बार नो फ्लाइट डे देख रहा हूं।
-जीके खरे, निदेशक, जोधपुर एयरपोर्ट
‘जोधपुर से आज कोई फ्लाइट नहीं है। चार्टर्ड प्लेन भी नहीं है। मुझे आए करीब ढाई साल हो गए हैं। मैं पहली बार नो फ्लाइट डे देख रहा हूं।
-जीके खरे, निदेशक, जोधपुर एयरपोर्ट