जोधपुर

एक सप्ताह में 3 दिन सूना रहा जोधपुर एयरपोर्ट

jodhpur news
jodhpur airport news
– अब एयर इंडिया की मुंबई-जोधपुर फ्लाइट रहेगी नियमित- 10 व 13 अगस्त के बाद दिल्ली-जोधपुर फ्लाइट भी नियमित

जोधपुरAug 06, 2019 / 07:39 pm

Gajendrasingh Dahiya

एक सप्ताह में 3 दिन सूना रहा जोधपुर एयरपोर्ट

जोधपुर. जोधपुर एयरपोर्ट मंगलवार को भी एयर इंडिया की मुंबई और दिल्ली के लिए चलने वाली दोनों फ्लाइट्स नहीं आई। एक सप्ताह में यह तीसरा मौका है जब जोधपुर एयरपोर्ट से कोई फ्लाइट ऑपरेशन नहीं हुआ। एयर इंडिया के विमान हज यात्रा पर व्यस्त रहने के कारण जोधपुर से फ्लाइट रद्द करनी पड़ी है। एयर इंडिया की मुंबई-जोधपुर-मुंबई फ्लाइट अगले दस दिन नियमित रहेगी। दिल्ली-जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट अगले शनिवार और मंगलवार को नहीं आएगी। इसके बाद यह फ्लाइट भी नियमित रहेगी।
जोधपुर से एयर इंडिया की दो नियमित फ्लाइट दिल्ली व मुंबई के लिए संचालित होती है। हज यात्रा में जहाज लगाने से मुंबई-जोधपुर-मुंबई फ्लाइट जुलाई के प्रथम सप्ताह से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ही संचालित होती है, जबकि दिल्ली-जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट को 30 जुलाई, 3,6,10 व 13 अगस्त को नहीं चलाने का निर्णय किया गया है। एयर इंडिया के अलावा जोधपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में अन्य किसी एयरलाइंस कम्पनी को फ्लाइंग ऑपरेशन नहीं है। लॉ कॉस्ट एयरलाइन कम्पनी इंडिगो 5 सितम्बर से जोधपुर से दिल्ली व अहमदाबाद के मध्य फ्लाइट शुरू करने जा रही है। निजी क्षेत्र की एयरलाइंस कम्पनी स्पाइस जेट भी दिल्ली-जोधपुर के बीच 27 अक्टूबर से हवाई सेवा शुरू कर रही है। इसके बाद जोधपुर के यात्रियों को कुछ राहत मिल सकेगी।
 

Hindi News / Jodhpur / एक सप्ताह में 3 दिन सूना रहा जोधपुर एयरपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.