
नए कॉलेज: 540 छात्राओं ने लिया प्रवेश, 2 नए विषयों को मंजूरी
जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से इसी साल जिले में खोले गए दो नए महाविद्यालय राजकीय कन्या महाविद्यालय मगरा पूंजला और राजकीय कन्या महाविद्यालय मथानिया में इसी सप्ताह कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। दोनों महाविद्यालयों को मिलाकर करीब 540 छात्रों ने प्रवेश किया है। मगरा पूंजला महाविद्यालय का ओरिएंटेशन कार्यक्रम 9 अक्टूबर को होगा। यहां अब कुल 16 विषय हो गए हैं। हाल ही में कॉलेज आयुक्तालय की ओर से यहां दो नए विषय राजनीतिक विज्ञान और समाजशास्त्र पढ़ाने को मंजूरी दी गई थी। इसके बाद फिर से छात्राओं ने अपने विषय की चॉइस फिलिंग की है।
राजकीय महाविद्यालय मगरा-पूंजला में बीए प्रथम वर्ष की सभी 200 सीटें फुल हो गई। यहां वाणिज्य संकाय के एक बैच में 36 छात्राओं ने प्रवेश लिया है। वहीं विज्ञान संकाय के दो बैच में बीएससी गणित में 88 में से 35 और बीएससी जीव विज्ञान में 88 में से 70 छात्राओं ने प्रवेश लिया है। कला संकाय में भाषा विषय के रूप में हिंदी अंग्रेजी और संस्कृत पढ़ाई जाएगी। इसके अलावा इतिहास, भूगोल, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र विषय है। वाणिज्य संकाय में तीन विषय हैं और विज्ञान संकाय में रसायन शास्त्र भौतिक शास्त्र और जीव विज्ञान, गणित विषय है। राज्य सरकार की ओर से यहां शिक्षक सहित अन्य कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है। राजकीय कन्या महाविद्यालय मथानिया में केवल कला संकाय रखा गया है। यहां 200 सीटों में से 197 सीटों पर छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है। यहां पर शुक्रवार को ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एलएलबी के लिए आए 400 आवेदन पत्र
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर स्थित विधि संकाय में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम की सीटों के लिए करीब 400 आवेदन पत्र आए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्व वित्त पोषित आधार पर एलएलबी पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति मांगी है। साथ ही 3 शिक्षकों की एक कमेटी भी गठित की है। इनकी रिपोर्ट के बाद विश्वविद्यालय में एलएलबी में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को शुल्क जमा कराने का समय दिया जाएगा। एलएलबी में वर्तमान में 320 सीटें हैं।
................
‘राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र नए विषयों की मंजूरी मिलने के बाद छात्राओं को फिर से चॉइस फिलिंग का अवसर दिया गया है। दोनों महाविद्यालय में कक्षाएं शुरू होने वाली है।’
डॉ नितिन राज, नोडल अधिकारी व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय जोधपुर
Published on:
04 Oct 2019 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
