यह भी पढ़ें
सावधानः Biparjoy Storm से घबराया इंडियन रेलवे, इतनी ट्रेनों को कर दिया रद्द
वहीं चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy Storm) के कारण गुरुवार दोपहर से मारवाड़ के मौसम में बदलाव शुरू हो गया। गुजरात से लगते जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई। बाड़मेर के सीमावर्ती इलाकों में बरसात के साथ धूल भरी हवा आई। शाम को पाली जिले के कुछ हिस्सों में अंधड़ के साथ बरसात के समाचार है। जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में दिनभर की उमस के बाद शाम को मौसम पलटा और ठंडी हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हुई। शुक्रवार को बिपरजॉय (Biparjoy Storm) बाड़मेर-जालोर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगा। दोनों ही जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है यानी कुछ स्थानों पर 204 मिलीमीटर से अधिक बारिश की आशंका है। शनिवार को जोधपुर में प्रवेश होने से पाली, सिरोही, जोधपुर व नागौर के लिए रेड अलर्ट रहेगा। रविवार शाम तक तूफान का असर रहेगा। हालांकि जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, कमजोर होता जाएगा।
यह भी पढ़ें